बुरहानपुर/22 मई, 2022/- मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सुपोषित मध्य प्रदेश की संकल्पना को साकार किए जाने के प्रयास को जन-आंदोलन का स्वरूप दिया जाए। इस हेतु आंगनवाड़ी सेवाओं की गतिविधियों में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाते हुये जन समुदाय से आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु खिलोनें, पुस्तके एवं अन्य सामग्री के सहयोग प्राप्त किए जाने के उद्देश्य से उनके मध्य जाकर पहल किया जाए।
इस पहल के माध्यम से मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश के सभी उद्योगपतियों, जनसमुदाय, स्वैच्छिक संगठनों, महिला स्व सहायता समूहों एवं उनके संघों, अंत्योदय समितियों, जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केंद्र के युवा संगठनों, कल्याणकारी संगठनों, लॉयन्स क्लब, रोटरी क्लब आदि को प्रेरित किया जाकर स्थानीय संसाधनो के माध्यम से प्रदेश के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन में व्यापक बदलाव लाया जाए।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य जनसमुदाय को आंगनवाड़ी सेवाओं से जोड़ना तथा केंद्र पर बच्चों हेतु बाल सुलभ सामग्री कि उपलब्धता से उनके उनकी सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। इस पहल के परिणाम स्वरूप स्थानीय समुदाय आंगनवाड़ी सेवाओं में अपनी सहभागिता से सुपोषित एवं स्वस्थ्य बचपन की दिशा में कारगर कदम उठा सकेगा। मुख्यमंत्री स्वयं 24 मई, 2022 को संध्या 5.30 पर भोपाल शहर जिलें में हाथ ठेला लेकर जन समुदाय के बीच जाकर आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु खिलोनें, पुस्तके एवं अन्य सामग्री को एकत्र करने हेतु पहल करेंगे।
संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग ने निर्देशित किया है कि, जिलों में विभिन्न स्तरों पर यथा जिला, विकासखंड (परियोजना), ग्राम पंचायत/शहरीवार्ड, एवं ग्राम स्तर पर स्थानीय सुविधा अनुसार सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण के गरिमामय उपस्थिती में स्वैच्छिक संगठनों एवं व्यापक जन-सहभागिता के साथ उक्तानुसार आयोजन किया जाकर वृहद रूप में आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु खिलौने, पुस्तकें एवं अन्य सामग्रियों को एकत्र किया जाए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुमन कुमार पिल्लई ने आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु खिलौने, पुस्तकें एवं अन्य सामग्रियों के एकत्रीकरण के लिए जन सहभागिता से सुपोषित संकल्पना को साकार करने के लिए अपील की है कि इस कार्यक्रम से जुड़कर इसे सफल बनाये।
Please do not enter any spam link in the comment box.