![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/murder-5.jpg)
भीलवाड़ा. कथित तौर पर दूसरे समुदाय के लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. उसके बाद बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच ने बुधवार को भीलवाड़ा बंद का ऐलान किया है. इस प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाये हुए हैं. शहर की प्रत्येक गतिविधि का फीडबैक लिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घटना भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. मंगलवार की रात शास्त्री नगर क्षेत्र में ब्रह्माणी स्वीट्स के पास कुछ लोगों में पैसों की बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी बीच कुछ लड़कों ने 22 वर्षीय आदर्श तापड़िया पर चाकुओं से हमला कर दिया. इससे आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गया. आदर्श को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूत्रों के अनुसार घटना मंगलवार रात करीब 10.45 बजे हुई थी. चाकू आरोपियों ने युवक के सीने में मारा था जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को डिटेन कर लिया है. तीनों आरोपी नाबालिग बताये जा रहे हैं. घटना की संवदेनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने अलसुबह से ही इंटरनेट बंद कर दिया. युवक का शव फिलहाल मोर्चरी में रखा है.युवक की हत्या की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की है. वे मांगें पूरी नहीं होने तक शव नहीं उठाने पर अड़े हुए हैं. इससे शहर में तनाव फैल गया. हालात को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और संवेदनशील इलाकों में फोर्स बढ़ा दी गयी. उसके बाद प्रदर्शन को देखते हुए आगामी 24 घंटों के लिए नेटबंदी का आदेश जारी कर दिया गया.
Please do not enter any spam link in the comment box.