वार्ड स्तर तक पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने कराएं व्यवस्था
कलेक्टर श्री मिश्रा ने आयुक्त नगर निगम, नगर परिषद सीएमओ को दिए निर्देश
कटनी - आयुष्मान भारत योजना केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिससे हितग्राही को चयनित अस्पतालों में प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये का निशुल्क उपचार प्रदान किए जाने का प्रावधान है। जिले में योजना के पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभ मिले, इसको लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने नगर निगम आयुक्त, नगर परिषदों के सीएमओ को वार्ड स्तर तक कार्ययोजना बनाते हुए पात्र व्यक्तियों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने जारी निर्देश में कहा है कि नगरीय निकायों के पात्र व्यक्तियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए कार्ययोजना बनाई जाकर वार्ड स्तर पर पंजीयन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। साथ ही आयुष्मान भारत के पोर्टल पर पात्र हितग्राहियों की सूची डाउनलोड कर सूची से अपंजीकृत हितग्राहियों की सूची बनाकर निकटतम सीएससी केन्द्र संचालक से संपर्क कर अधिक से अधिक पंजीयन कराने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिए हैं।


Please do not enter any spam link in the comment box.