परसवाड़ा को मिली सौगात---मंत्री कावरे
जेएसके बैंक शाखा का हुआ लोकापर्ण और डेमो एटीएम वैन का शुभारंभ
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट अंतर्गत नवनिर्मित शाखा भवन परसवाड़ा का लोकापर्ण और डेमो एटीएम सह वित्तिय साझरता मोबाइल वेन का शुभारंभ 19 मई 2022 को रामकिशोर नानो कावरे मंत्री, आयुष स्वतंत्र प्रभार जल संसाधन विभाग म.प्र. शासन के हस्ते गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान आयोजित किया गया। श्री कावरे को पारम्परिक बैंगा नृत्य के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। जहाँ माता सरस्वती जी के छायाचित्र में पूजा अर्चना कर बैंक शाखा भवन परसवाड़ा का श्री कावरे ने फीता काटकर लोकापर्ण किया। इस अवसर पर राजीव सोनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट उपस्थित रहे।
लोकापर्ण कार्यक्रम को सबोधित करते हुये मंत्री श्री कावरे ने कहा कि परसवाड़ा के किसानों औऱ आम नागरिकों को अब नवीन बैंक शाखा की सौगात दी गई है । जिसमे निश्चित तौर पर सैकड़ो की सख्या में उपस्थित जन समुदाय के विशेष सहयोग के बूते संभव हुआ है। श्री कावरे ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों के हितों में कार्य कर रही है। जिसका परिणाम है कि किसानों को 0% में ब्याज देकर किसानों की मदद करने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि धान खरीदी का समय हो या अन्य कोई अवसर हम किसानो के हितों में ही कार्य करते है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव सोनी ने कहा कि सर्व सुविधा युक्त नवीन भवन का लोकार्पण से क्षेत्र की जनता को सुविधा प्रदान की जाएगी। पहले किराए के भवन में बैंक संचालित हुआ करता था, जिससे किसानों को बैठने, पार्किंग की असुविधा होती थी लेकिन अब नवीन भवन से यह असुविधा दूर हो जाएगी। उन्होंने बताया आज के आधुनिक दौर में बैंक द्वारा नवनिर्मित भवनों में एटीएम मशीन की लगाने की तैयारियां पूर्ण की जा रही है। एटीएम मोबाइल सेवा वित्तीय साक्षरता वैन से क्षेत्र के किसानों को डिजिटल भुगतान की जानकारी भी दी जाएगी।
कार्यक्रम में बैंक मुख्यालय से पी. जोशी, राजेश नागपुरे, अनिरुद्ध वाग्दे, श्रीमती अन्नमा हरपाल, श्रीमती अन्नपूर्णा वर्मा, सारँग बिसेन, श्रीमती रोशनी बिसेन, राधेश्याम महेश, जयकुमार नंदनवार, ऋषि बिसेन सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.