वहीं विकासखण्ड कसरावद में संपूर्ण जनपद क्षेत्र के जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिए रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार रमेशचन्द्र सिसोदिया एव नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र आलावा होंगे। इसी तरह विकासखण्ड खरगोन के रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार श्री योगेन्द्र सिंह मौर्य तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी सेगावं के नायब तहसीलदार श्रीमती जागृति जाट को नियुक्त किया हैं। विकासखण्ड सेगावं की रिटर्निंग अधिकारी सेगांव प्रभारी तहसीलदार कु. वंदना चौहान तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी खरगोन नायब तहसीलदार श्री महेन्द्र सिंह दांगी होंगे। वहीं विकासखण्ड भगवानपुरा के रिटर्निंग अधिकारी प्रभारी तहसीलदार श्री मुकेश मचार तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री ढेबड़ा विस्के, विकासखण्ड गोगांवा के रिर्टनिंग अधिकारी प्रभारी तहसीलदार श्री रामकृष्ण अहिरवार तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी सनावद नायब तहसीलदार श्री प्रवीण सिंह चंगर, विकासखण्ड भीकनगांव के रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार श्रीमती निधि वर्मा तथा साहयक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीदार श्री कृष्णा पटेल, विकासखण्ड झिरन्या के रिटर्निंग अधिकारी प्रभारी तहसीदार श्री जगनप्रसाद सौर तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार श्री विजेन्द्र सिंह कटारे, विकासखण्ड बड़वाह के रिटर्निंग अधिकारी सनावद तहसीलदार श्री शिवराम कनासे तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रंजना पाटीदार को नियुक्त किया है। इसी तरह विकासखण्ड महेश्वर के रिटर्निंग अधिकारी प्रभारी तहसीलदार श्री मुकेश बामनिया एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार श्री कैलाश डामर को नियुक्त किया है।
जिला पंचायत एवं विकासखण्डों में नियुक्त किये रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी
मंगलवार, मई 24, 2022
0
खरगोन 20 मई 2022। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 की कार्यवाही सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम ने जारी किए हैं। जारी आदेशानुसार जिले की 09 विकासखण्डों में जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंचों के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं पंचायत स्तर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारियों में जिला पंचायत सदस्य के रिटर्निंग अधिकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम एवं जिला पंचायत/विकासखण्ड के सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा एवं एसडीएम श्री मिलिंद ढोके होंगे।
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.