शिवना नदी गहरीकरण व शुद्धिकरण अभियान के तीसरे दिन श्रम हेतु अनेक हाथ जुटे
Type Here to Get Search Results !

शिवना नदी गहरीकरण व शुद्धिकरण अभियान के तीसरे दिन श्रम हेतु अनेक हाथ जुटे




शिवना नदी गहरीकरण व शुद्धिकरण अभियान के तीसरे दिन श्रम हेतु अनेक हाथ जुटे
मारवाड़ी युवा मंच, सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ सहित अनेक संगठनों ने की सहभागिता

मंदसौर । शिवना नदी गहरीकरण व  शुद्धिकरण अभियान के तहत आज तीसरे दिन  शनिवार को जिला प्रशासन ,नगर पालिका प्रशासन के साथ मंदसौर नगर के अनेक सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रातः 7:00 से 9:00 तक नदी से गाद एवं गंदगी निकालने हेतु हाथ बढ़ाएं।  सुबह 7:00 बजे से ही शिवना नदी की छोटी पुलिया के समीप बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के नागरिकों के साथ साथ मातृशक्ति भी उपस्थित थी । जिन्होंने एक से डेढ़ घंटे तक श्रम किया। श्रम करने वाली संस्थाओं में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच , महिला शाखा,  सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ , दशपुर जागृति संगठन , अग्रेसर सामाजिक संस्था, जिला पंचायत परिवार सहित अन्य संगठन से जुड़े प्रतिनिधि ओर समाजसेवी बन्धु, मीडिया परिवार तथा जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायत मंदसौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सत्यम,  अनुविभागीय अधिकारी बिहारीसिंह , नगर पालिका सीएमओ प्रेम कुमार सुमन, सहित बड़ी संख्या में शासकीय अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
मंदसौर की जीवनदायिनी भगवान पशुपतिनाथ के चरणों में कल कल बहने वाली शिवना नदी का पानी गंदा होने की चिंता शासन व प्रशासन के साथ-साथ आमजन को भी लगी हुई है उसी का परिणाम है कि जब जब भी शासन, प्रशासन द्वारा शिवना शुद्धिकरण अभियान के तहत कोई भी मुहिम चलाई जाती है तो मंदसौर शहर की सामाजिक, धार्मिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने आप को रोक नहीं पाते हैं और सुबह-सुबह नदी से गाद एवं गंदगी निकालने हेतु शासन-प्रशासन के साथ जुट जाते हैं, मातृशक्ति भी ऐसे अभियान में अपने आप को अछूता नहीं रखती है। उल्लेखनीय है कि मंदसौर शहर की जीवनदायिनी मां शिवना मैया को लेकर पिछले दिनों जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय मे नगर के  सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए प्रतिनिधियों की  बैठक संपन्न हुई थी और उस बैठक के पश्चात 19 मई से शिवना नदी गहरीकरण व शुद्धिकरण अभियान का श्रीगणेश किया गया।  आज शनिवार को तीसरे दिवस बड़ी संख्या में सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रातः 7:00  बजे शिवना नदी की छोटी पुलिया के नीचे नदी में उतर कर शासकीय मशीनरी  जेसीबी एवं ट्रैक्टरों के  साथ-साथ अपने हाथ से श्रम किया और एक संदेश आमजन को दिया । आज अभियान में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, मारवाडी मंच के अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी, उपाध्यक्ष दिलीप सेठिया ,डॉ आशीष अग्रवाल ,अनिल अग्रवाल, मनीष जैन ,सुनील भदानिया, सावन भाटी दिलीप गुप्ता, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल ,सचिव किरण सोनगरा ,अलका जैन, संगीता भदानिया,   सलोनी त्रिवेदी ,भावना लोहार , नंदीनी शर्मा, गौरांग त्रिवेदी, सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ महामंत्री श्रीमती भारती अग्रवाल ,मंत्री श्रीमती रानी अग्रवाल ,श्रीमती मंजू राका ,श्रीमती ललिता मेहता, श्रीमती कुसुम पोरवाल, श्रीमती सीमा चोरडिया,समाज की ओर से दिलीप अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, समाजसेवी मनीष भावसार , विनय दुबेला, जितेंद्र गहलोत, नेमीचंद राठौड़, दिलीप अग्रवाल, राजाराम तंवर, अजीउल्ला खान महेश दुबे, हरिशंकर शर्मा, कन्हैया लाल भावसार, बंशीलाल टांक, संजय दक, सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य जन उपस्थित थे।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------