छतरपुर में एक निजी जमीन पर यह जमीन खून मांगती है का बोर्ड लगा हुआ है।
Type Here to Get Search Results !

छतरपुर में एक निजी जमीन पर यह जमीन खून मांगती है का बोर्ड लगा हुआ है।


छतरपुर   छतरपुर जिले के चंदला थाने के अंतर्गत ग्राम हिम्मतपुर में मुख्य मार्ग से सटी एक निजी जमीन पर लगा अजीबोगरीब साइन बोर्ड लोगों में दहशत की वजह बन गया है। इस बोर्ड में लिखा है कि खून मांगती है यह जमीन। दरअसल इस जमीन को लेकर दोनाें परिवारों में कई बार खूनी संघर्ष हो चुका है। यह जमीन हिम्मतपुर गांव में रहने वाले एक तिवारी परिवार के नाम है, जबकि दूसरा तिवारी परिवार इस जमीन काे अपना कब्जा बताकर इसे लेने पर अड़ा है। इसी बात को लेकर यह जमीन विवाद की वजह बनी हुई है। गांव के गुलही तिवारी के अनुसार यह जमीन उनके नाम है। इसके सारे दस्तावेजों में उन्हीं का नाम दर्ज है। जबकि गांव में ही रहने वाले दबंग लक्खू तिवारी इस जमीन को अपना बताकर इस पर कब्जा करने की कोशिश में है। जमीन के इस टुकड़े को लेकर इन दोनोें तिवारी परिवारों के बीच यह विवाद कई सालों से चल रहा है। इसे लेकर दोनों परिवारों में कई बार झगड़े भी हुए हैं। गुलही तिवारी को इस बात की आशंका है कि कहीं विरोध पक्ष कूटरचित दस्तावेजों से कहीं इस जमीन को अपने नाम न करा ले या किसी को अंधेरे में रखकर इसका सौदा न कर दे। इसी आशंका काे लेकर इस जमीन पर यह साइन बोर्ड लगाकर लिख दिया गया है कि खून मांगती है यह जमीन, जिससे लोग इसे लेकर सर्तक हो जाएं। बहरहाल यह साइन बोर्ड न सिर्फ जिला प्रशासन बल्कि पुलिस को चुनौती दे रहा है, बल्कि इस मार्ग से गुजरने वाले भी इस साइन बोर्ड को देखकर सहज ही दहशत में आ जाते हैं। गांव से लेकर आस-पास क्षेत्र में यह बोर्ड खासी चर्चा का विषय भी बन गया है। ऐसे हिंसक स्लोगन वाले साइन बोर्ड को लेकर अब पुलिस भी सतर्क होकर इसे हटाने की तैयारी कर रही है। एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि हाल ही में मामला संज्ञान में आया है। अभी पुलिस जांच कर रही है कि यह बोर्ड आखिर लगाया किसने है। थाना प्रभारी को इस तरह का साइन बोर्ड हटाने के निर्देश दिए गए हैं




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------