अमृत महोत्सव के अमृत सरोवर देंगे ठंडक
खरगोन - आजादी के अमृत महोत्सव को सार्थक करते हुए मानवता के
कल्याण के प्रति विषम तापमान में भी खरगोन जिले में अमृत सरोवर का निर्माणनिर्बाध
जारी है। यह जल राशियाँ जहां एक तरफ घटते भू-जल स्तर को पुनर्जीवित करेंगी वहीं
मनरेगा से पोषित यह योजना सैकड़ों परिवारों के जीविकोपार्जन का साधन भी बन रही है।
अमृत सरोवरों और जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिला पंचायत सीईओश्री
दिव्यांक सिंह हर दिन क्षेत्र में निरीक्षण कर कार्याें को गति दे रहे है। बुधवार कोनिरीक्षण
के समय लोनारा स्थित गांव में स्थल तक चार पहिया वाहन जाने में असमर्थ रहा तो
मोटरसाइकिल पर सवार होकर अमृत सरोवर का निरीक्षण करने पहुँचे। जिला पंचायत
सीईओ श्री सिंह अपने निरीक्षण में मुख्य रूप से पड़ल पर ज्यादा फोकस कर रहे है। वो
बताते है कि अब जमीन के अंदर हमें पानी स्टोर करके रखना ही होगा ताकि आपात
समय में जमीन हमें पानी भी दे सकें। मनरेगा के परियोजना अधिकारी श्री श्याम रघुवंशी
ने बताया कि गुरुवार को जिले में 9 हजार से अधिक श्रमिक केवल अमृत महोत्सव में
कार्यरत रहे। जबकि पूरे जिले में अन्य कार्यांे में कुल 54 हजार से अधिक मजदूर जल
संरक्षण और भूमि संरक्षण जैसे कार्याें में जुटे हैं। 30 जून तक जिले में 107 अमृतसरोवर
बनकर तैयार करना है।
Please do not enter any spam link in the comment box.