स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में दी गई पंचायत निर्वाचन की जानकारी
कलेक्अर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज 28 मई को कलेक्ट्रेट कक्ष में चुनाव स्टेंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव संबंधी जानकारी दी गई और अपेक्षा की गई कि वे भी जिले में आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन करें । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम भी उपस्थित थे। बैठक में राजनैतिक दलों की ओर से श्री भारत मेश्राम, श्री नरेन्द्र रामटेके, श्री वाय आर बिसेन उपस्थित थे।
इस बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि जिले में तीन चरणों में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कराये जायेंगें। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए 30 मई 2022 को सूचना का प्रकाशन किया जायेगा और इसी के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करना प्रारंभ हो जायेगा। नाम निर्देशन पत्र अंतिम तारीख 06 जून 2022 को अपरान्ह 03 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकते है। विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी एवं खैरलांजी की पंचायतों में प्रथम चरण में 25 जून 2022 को मतदान कराया जायेगा। द्वितीय चरण में विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी की पंचायतों में 01 जुलाई 2022 को एवं तृतीय चरण में विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा में 08 जुलाई 2022 को मतदान कराया जायेगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.