नागपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस बूथ के पास जिलेटिन से भरा बैग बरामद हुआ है। आज इस मामले की जांच के लिए महाराष्ट्र ATS की एक टीम नागपुर जा रही है। पुलिस को बैग के अंदर से जिलेटिन की 54 जिंदा छड़े बरामद हुईं हैं। जिलेटिन का इस्तेमाल कानूनी तौर पर खदानों में इस्तेमाल किया जाता है ऐसी ही जिलेटिन की छड़ें उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी एक स्कार्पियो से भी बरामद हुई थीं।
ये बैग स्टेशन के सामने पुलिस बूथ के पास मिला है। एक पुलिसकर्मी की नजर इस बैग पर पड़ी थी। इसके बाद उसने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने जब डिटेक्टर की मदद से बैग खोला, तो इसमें जिलेटिन की 54 जिंदा छड़े मिलीं। इसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। RPF और GRP पुलिस ने उस परिसर को घेर लिया और मौके पर बम डिटेक्टर टीम को बुलाया गया। बैग की तलाशी ली गई, तो बैग में जिलेटिन के साथ साथ पावर सर्किट भी था जो विस्फोट के काम आता है नागपुर पुलिस ने तुरंत QRT टीम को तैनात किया और सर्च ऑपरेशन चलाया है। CCTV फुटेज के सहारे जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
कोई टाइटल नहीं
बुधवार, मई 11, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.