नगरीय निकाय निर्वाचन को लेकर कृषि उपज मंडी परिसर में हुई ईवीएम मॉकपोल
कटनी - स्थानीय निर्वाचन 2022 को लेकर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर तैयारी जारी हैं। गुरूवार को कृषि उपज मंडी परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मॉकपोल की कार्रवाई संपन्न कराई गई।
मंडी परिसर में सुबह 10 बजे से हैदराबाद के इंजीनियर्स की देखरेख में मॉकपोल की कार्रवाई प्रारंभ की गई। जिसमें प्रत्येक ईवीएम में 50 वोट डाले गए। मॉकपोल के दौरान एक अंडर व एक अनफिनस वोट डालकर कार्रवाई पूरी की गई। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इंजीनियर्स ने 5 प्रतिशत ईवीएम में मॉकपोल कराया। मॉकपोल के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते ने स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान इलेक्शन सुपरवाइजर आरके बड़गैंया भी उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.