बनाएं क्रिस्पी अनियन रिंग्स
आलू से लेकर गोभी और पनीर से लेकर ब्रेड रोल तक, हर किसी का अपना अलग ही स्वाद होता है। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो प्याज के पकौड़ों को एक नया ट्विस्ट दे सकते हैं।
सामग्री : प्याज (गोल-गोल कटे हुए),कॉर्न फ्लोर या मैदा,अदरक-लहसुन का पेस्ट,काली मिर्च,ब्रेड क्रंब्स,नमक स्वादानुसार,तलने के लिए तेल
क्रिस्पी अनियन रिंग्स बनाने की रेसिपी : सबसे पहले प्याज लें और उन्हें गोल-गोल काटकर पानी में धोकर रख दें। अब एक बाउल में मैदा या फिर कॉर्न फ्लोर डालें और सभी मसाले डालें। अब इस तैयार मसाले को थोड़ा पानी डालकर एक गाढ़ा घोल बना लें। अब प्याज लें और उसे घोल में डुबोएं, अब रिंग्स पर ब्रेड क्रंब्स डालें और एक प्लेट में अलग निकालकर रख लें। अब एक पैन में तलने के तेल गर्म करें और रिंग्स को अच्छा भूरा होने तक तलें। तैयार हैं आपकी क्रिस्पी अनियन रिंग्स। अब उनपर चाट मसाला छिड़कें और हरी चटनी के साथ गरमा-गरम सर्व करें और बारिस के मौसम में लुत्फ उठाएं।
Please do not enter any spam link in the comment box.