कन्नड़ गाने पर डांस करने को लेकर दूल्हे समेत बारातियों की पिटाई
गुरुवार को कर्नाटक के बेलागावी तालुक इलाके में शादी के दौरान कन्नड़ गाना बजाने से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गई और उन्होंने दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों की बुरी तरह पिटाई की गई। इस घटना में पांच लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए बेलगम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि महाराष्ट्र की स्थानीय भाषायी समिति महाराष्ट्र एकीकरण समिति के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि बारात में डांस के बीच अचानक लोग घुस आए और लोगों की पिटाई करनी शुरू कर दी।गुरूवार को बेलागावी तालुल्क के दमाने गांव में सिद्दू साईबनवर और रेशमा की शादी थी। बारात के बीच कुछ लोग दूल्हे को पकड़कर डीजे पर ले गए जहां वर-वधू पक्ष के दोनों लोग कन्नड़ गाने पर डांस कर रहे थे। हर तरफ खुशी का माहौल था कि इस बीच कुछ लोग अचानक वहां पहुंचे और लोगों को मारना शुरू कर दिया। इस दौरान उन लोगों ने वहां मौजूद हर उस शख्स की पिटाई की जो बीच-बिचाव करने आया।
Please do not enter any spam link in the comment box.