आँगनवाडि़यों के संचालन में समाज को जोड़ने शुरू होगा “आँगनवाड़ी गोद लें अभियान”
Type Here to Get Search Results !

आँगनवाडि़यों के संचालन में समाज को जोड़ने शुरू होगा “आँगनवाड़ी गोद लें अभियान”


  
मुख्यमंत्री श्री चौहान

हम संकल्प लेंहर बच्चा पूर्ण स्वस्थ होगा

बच्चों को स्वस्थशिक्षित और संस्कारित बनाने के महायज्ञ में प्रदेशवासी दें आहूति

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों के नाम जारी किया संदेश

कटनी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है और स्वस्थशिक्षित और संस्कारित बच्चे समर्थ राष्ट्र का निर्माण करते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में वैभवशालीगौरवशालीसंपन्नसमृद्ध और शक्तिशाली भारत निर्माण का महायज्ञ चल रहा है। इसकी सफलता के लिए जरूरी है कि हमारे बच्चे पूर्ण स्वस्थ रहे। आँगनवाड़ीबच्चों को स्वस्थ एवं सुशिक्षित रखनेउन्हें बेहतर संस्कार देने और उनकी बेहतर ग्रोथ का माध्यम है। आँगनवाड़ी केवल सरकार की जवाबदारी नहीं है। सरकार संसाधन जुटा रही है। पोषण आहार भेज रही है। व्यवस्थाएँ जुटा रही हैं। इसमें समाज की भी जवाबदारी है। मेरीआपकी अपने बच्चों के प्रति जवाबदारी है और इसलिएहमने सोचा है कि आँगनवाड़ी केवल सरकार न चलाएसरकार के साथ समाज को भी जोड़ा जाए। इस उद्देश्य से हमने ष्आँगनवाड़ी गोद लें अभियानष् प्रारंभ किया है।

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया के माध्यम से प्रदेशवासियों के नाम जारी संदेश में यह बात कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कई लोगों ने आँगनवाड़ी गोद ली है। लेकिनकेवल कुछ व्यक्ति ही आँगनवाड़ी गोद क्यों लें। सभी लोग आँगनवाड़ी से जुड़े। आँगनवाड़ी में संपूर्ण पोषण आहार मिलेशिक्षा देने की व्यवस्था ठीक होखेलकूद की व्यवस्था की जाए। आज इसकी आवश्यकता है और इसी को ध्यान में रखते हुए आँगनवाड़ी को समाज से जोड़ने के लिए आँगनवाड़ी में संपूर्ण संसाधनों की व्यवस्था के लिए मैंभोपाल में हाथ ठेला लेकर निकला था। बच्चों के लिए खिलौने और अन्य सामग्री एकत्रित करने के लिए लोगों ने दोनों हाथ खोल कर सहयोग दिया। मैं तो हाथ ठेला लेकर निकला थालेकिन खिलौनों से ट्रक भर गए। अनेक प्रकार की सामग्री आ गईलाखों रूपए के चेक और कमिटमेंट आ गए। मैं भावविभोर हूँमेरा उत्साह और बढ़ गया है। इसलिए समाज को आँगनवाड़ी से जोड़ने का अभियान अब एक सामाजिक आंदोलन बन रहा है।

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं आपसे विनम्र अपील करता हूँ कि आप भी इस अभियान से जुडि़एआंदोलन से जुडि़एआप आँगनवाड़ी की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहयोग कर सकते हैं। किसान हैं तो अनाज दे दीजिएव्यापारी हैं तो सामग्री दीजिएउद्योगपतिकर्मचारीअधिकारी सामाजिक और अन्य काम में लगे व्यक्ति हैंतो जो आपका सामर्थ्य होउस क्षमता से आँगनवाड़ी के लिए कुछ न कुछ जरूर दें। आप अपना जन्म-दिन आँगनबाड़ी के बच्चों के साथ मनाएँ। आप न जाये तो वहाँ दूधफलपोषण समग्री भिजवा दें। माता-पिताजी की पुण्य-स्मृति में आप आँगनवाड़ी में भोजन करा सकते हैं। बच्चों के जन्म-दिन पर आँगनवाड़ी में सामग्री भेंट कर सकते हैं। इसलिए मैंआज आपसे भावुक अपील कर रहा हूँ। आँगनवाड़ी से जुडि़एमतलब अपने बच्चों से जुडि़ए और अपने देश के भविष्य से जुडि़ए।

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने शहरगाँव में आँगनवाड़ी के लिए सामान एकत्रित करने निकलें और आँगनवाड़ी में सामग्री भेंट करें। जब मैंहाथ ठेला लेकर निकल सकता हूँ तो आप भी क्यों नहीं निकल सकते हैं।

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि आइएहम संकल्प ले कि प्रदेश में हर बच्चा सम्पूर्ण स्वस्थ होगाकोई अंडरवेट नहीं रहेगाआँगनवाड़ी में पोषण आहार की कमी नहीं रहेगीबाकी आवश्यकता की पूर्ति हम करेंगेसमाज करेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आँगनवाड़ी से समाज को जोड़ने का अभियान बच्चों को स्वस्थशिक्षित और संस्कारित बनाने का महायज्ञ है। इसमें प्रदेशवासी भी अपनी आहूति दें।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------