![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/thagi-1-990x619-990x619-1-780x470.jpg)
गाजियाबाद । सिहानी गेट थाना क्षेत्र में विदेशी मुद्रा में निवेश के नाम पर रकम दोगुनी करने का झांसा देने वाले आरोपित ने महिला अधिवक्ता समेत दो से 88 लाख रुपये ठग लिए। आरोपित इसी तरह की तीन करोड़ की ठगी में पूर्व में जेल जा चुका है। जेल में रहते समय ही दो नए मामले सामने आए हैं। दोनों पीड़ितों ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित ने महिला से 74 व दूसरे व्यक्ति से 14 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।दिल्ली के गगन विहार एक्सटेंशन निवासी पूनम कालिया अधिवक्ता हैं। उनका कहना है कि एक परिचित जयवीर पांचाल के माध्यम से उनकी मुलाकात राजनगर एक्सटेंशन की क्लासिक रेजिडेंसी सोसाइटी निवासी लोकेश राजपूत व उसके साथी अमन गिल उर्फ हरनेक सिंह से हुई थी। दोनों ने अपने को अलग-अलग कंपनियों का मालिक बताया और कहा कि वह विदेशी मुद्रा का कारोबार करते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.