![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/arrested-5.jpg)
पटना में पुलिस ने शराब के नशे में बैंककर्मी और ठेकेदार सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात इन सभी को मलाही पकड़ी से लेकर 90 फ़ीट रोड के बीच से गिरफ्तार किया। बैंक कर्मी का नाम मुकेश कुमार है। इसकी पोस्टिंग समस्तीपुर जिले में एसबीआई ब्रांच में है। पटना में इंदिरा नगर रोड नंबर 5 में इसका घर है। इसके साथ पकड़े गए ठेकेदार का नाम गणेश राय है। ये समस्तीपुर का मूल निवासी है। मगर, पटना में रहकर नगर निगम की ठेकेदारी करता है। इन दोनों के अलावा शराब पार्टी कर अलग जगह से लौट रहे अविनाश कुमार (24 वर्ष), अजय कुमार (30 वर्ष), सनोज शर्मा, अवनीश कुमार और सुरेश साव को गिरफ्तार किया गया है। इनमें चार छात्र भी शामिल हैं। पकड़े जाने के बाद सभी का ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट किया गया। इसमें शराब पीने की पुष्टि हुई।
Please do not enter any spam link in the comment box.