![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/aag-2.jpg)
पंजाब : मामला थाना आदमपुर के गांव पंडोरी निजरां भोगपुर से जुड़ा है। जहां करीब 6 एकड़ जमीन पर लगी गन्ने की फसल को किसी अज्ञात आरोपितों द्वारा आग लगा दी गई। आग के कारण फसल धू-धू कर जल गई। दी शिकायत पर थाना आदमपुर ने दो अज्ञात आरोपितों खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।शिकायतकर्ता नवशरण कौर पत्नी स्वर्गवासी तरणतेज सिंह वासी गांव पंडोरी निजरा भोगपुर थाना आदमपुर ने दिए बयानों में बताया कि इंग्लैंड के रहने वाले एनआरआई ने अपनी कुल 47 कनाल 15 मरले की जमीन की मुखतयारी उसके पति तरणतेज को दी थी। तरणतेज की मौत के बाद एनआरआई ने मुख्तियार नामा तैयार कर उसके नाम कर दिया। जिस जमीन पर कुछ व्यक्ति जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। जबकि रकबा जमीन की गिरदावरी एनआरआई के नाम पर दर्ज है और अदालत द्वारा मंजूरशुदा है। जिस जमीन का मुख्तारनामा खुद एनआरआई ने उसके नाम की है | बीते रविवार दोपहर करीब दो बजे उसे सूचना मिली कि स्विफ्ट कार में बैठे दो व्यक्ति उसकी गन्ने की फसल में आग लगा मौके से फरार हो गए
Please do not enter any spam link in the comment box.