बीईएल में सरकारी नौकरी या रक्षा मंत्रालय के अधीन संगठनों में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन एक व्यावसायिक इलेक्ट्रॉनिक्स व नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने पंचकूला यूनिट में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा सोमवार, 16 मई 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, ट्रेनी इंजीनियर 38 पदों और प्रोजेक्ट इंजीनियर / ऑफिसर के 17 पदों के लिए के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए प्रोजेक्ट इंजीनियर / ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती तीन वर्ष के लिए होगी जिसे एक और वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।बीईएल द्वारा पंचकूला यूनिट के लिए विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, bel-india.in पर कैरियर सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज, 17 मई 2022 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 1 जून 2022 तक आवेदन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, डिजिटल हस्ताक्षर और प्रमाण-पत्रों की स्कैन प्रतियां अपलोड करनी होंगी। साथ ही, उम्मीदवारों को प्रोजेक्ट इंजीनियर / ऑफिसर पदों के लिए 472 रुपये और ट्रेनी इंजीनियर पदों के लिए 177 रुपये का शुल्क भरना होगा। शुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही माध्यमों से भरे जा सकेंगे।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 55 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
बुधवार, मई 18, 2022
0
Tags


Please do not enter any spam link in the comment box.