![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/marrige.jpg)
जयपुर । राजस्थान के बाड़मेर जिले में मदरसे में पढ़ाने वाले 44 साल के मौलवी ने अपनी ही 19 वर्षीय छात्रा से निकाह कर लिया। दोनों ने पहले तो मुस्लिम रीति-रिवाज से और फिर कोर्ट में शादी कर ली। मौलवी छात्रा के घर पर ही रहता था। वह एक बच्चे का पिता है। छात्रा के स्वजन ने निकाह का विरोध किया है। स्वजन का कहना है कि मौलवी ने उनकी बेटी सबीना को बरगला कर निकाह किया है। वहीं, मौलवी और सबीना ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा मांगी है। बाड़मेर जिले के देरासर गांव निवासी मौलवी गनी खान एक मदरसे में पढ़ाता था। करीब एक साल से वह मदरसे के पास एक घर में किराये पर रहता था। मकान मालिक की बेटी सबीना भी मदरसे में पढ़ती थी। इस दौरान दोनों के बीच संबंध बन गए और दोनों ने पिछले दिनों निकाह कर लिया। गनी का कहना है कि सबीमा के स्वजन हमारे निकाह का विरोध कर रहे हैं, लेकिन हम दोनों ने आपसी सहमति से निकाह किया है। गनी ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि हमें गांव के लोगों से जान का खतरा है।
Please do not enter any spam link in the comment box.