![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/Naxalites-640x470.jpg)
छत्तीसगढ़ पुलिस ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये नक्सलियों पर आरोप है कि वो सभी पिछले महीने सीआरपीएफ की टीम पर हुए हमले में शामिल थे। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सभी नक्सलियों को बीजापुर जिले से पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि नक्सली संगठन के तीन सदस्यों को मंगलवार शाम को पाम्ज पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पड़ने वाले ईमपुर गांव में स्थित जंगलों से पकड़ा गया है। यहां कोबरा की 204वीं बटालियन और सीआरपीएफ की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रखा है। 3 गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान 30 साल के माडवी भीमा, 27 साल के माडवी नंदा और 25 साल के मडकाम कोसा के तौर पर हुई है। यह सभी पामेड इलाके के पेड्डा धर्मावरम गांव के रहे वाले थे। यह जगह राजधानी रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर है। यह तीनों 24 अप्रैल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम पर हुए हमले में शामिल थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.