चित्रा रामकृष्ण को 3.12 करोड़ का नोटिस
![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/chitra.jpg)
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को शेयर बाजार में संचालन के स्तर पर चूक मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण को नोटिस भेजकर 3.12 करोड़ का भुगतान करने को कहा है। इसमें ब्याज व वसूली लागत शामिल है।नोटिस में यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर वह 15 दिन के भीतर भुगतान करने में विफल रहती हैं, तो उन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही संपत्ति जब्त कर बैंक खातों को सील किया जा सकता है।सेबी ने 11 फरवरी के आदेश में रामकृष्ण पर तीन करोड़ का जुर्माना लगाया था। यह जुर्माना रामकृष्ण के एनएसई के प्रबंध निदेशक रहते आनंद को समूह परिचालन अधिकारी तथा सलाहकार नियुक्त करने के साथ कंपनी की गोपनीय सूचना अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा करने के मामले में संचालन स्तर पर चूक को लेकर लगाया गया था।
Please do not enter any spam link in the comment box.