31 मई तक होगा किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार राज्य शासन ने रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं के उपार्जन की अवधि 15 दिन के लिए बढ़ा दी है। किसानों से अब 31 मई तक समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शनिवार को अपने निवास पर आयोजित गेहूं उपार्जन की समीक्षा बैठक में प्रदेश में गेहूँ खरीदी की तिथि 31 मई तक बढ़ाने के निर्देश दिये थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस बैठक में कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाए। किसानों के गेहूँ का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए। उन्होंने कहा कि गेहूँ खरीदी की तिथि बढ़ाने से किसानों को अपना गेहूँ विक्रय करने का और मौका मिल सकेगा। जो किसान गेहूँ विक्रय नहीं कर पाए हैं वे बढ़ी हुई तिथि में गेहूँ विक्रय कर सकेंगे।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल ने बताया कि राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने गेहूं उपार्जन की अवधि 31 मई तक बढ़ाने के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के मुताबिक समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने से शेष रह गये ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों द्वारा 31 मई तक खरीदी केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचा जा सकेगा। किसान 31 मई तक की अवधि के लिए गेहूं के विक्रय हेतु ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट भी बुक करा सकेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.