खनिज अधिकारी फिर निकले राउंड पर, अवैध परिवहन करते 3 ट्रैक्टर 1 डंपर पकड़ा
खरगोन - गुरुवार की सुबह करीब 6 से 9 बजे के बीच खनिज अधिकारी ने जिले में अवैध रेत परिवहन करते 3 ट्रेक्टर और 1 डंपर को पकड़ा है। खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि गुरुवार की सुबह 6 बजे से अवैध परिवहन की टोह में निकले थे। झिरन्या पहुँचते ही एक ट्रैक्टर वाहन चालक ने गाड़ी देखते ही पेट्रोल पंप पर ही रेत से भरा ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला। इसके बाद भीकनगांव की ओर जाने पर नगर के नजदीक टोल के पास रेत से भरा डंपर निकला। डंपर रुकवा कर रॉयल्टी मांगी गई। वाहन चालक ने 1 दिन पुरानी रॉयल्टी दिखाई। इसके बाद खरगोन की ओर आते समय घुघरियाखेड़ी और इससे आगे की ओर 1-1 ट्रैक्टर अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते पकड़े गए। इन तीन स्थानों की कार्यवाही में सभी वाहनों को पुलिस थाने में पुलिस की अभिरक्षा में खड़े किए गए है।
कोई नहीं मिला तो अधिकारी के वाहन चालक और गार्ड ने पहुँचाया थाने तक
खनिज अधिकारी श्री चौहान ने बताया कि झिरन्या में जब ट्रैक्टर ड्रायवर वाहन छोड़ कर भाग गया। तब विभाग के ड्रायवर ऋतिक यादव और होमगार्ड के सैनिक राकेश ने ट्रैक्टर को चौनपुर थाने तक पहुँचाया। रेत से भरे डंपर को भीकनगांव थाने में और 2 गिट्टी से भरे ट्रेक्टरों को खरगोन कोतवाली में पुलिस अभिरक्षा में खड़े किए गए हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.