बेतहाशा बढती महंगाई एवं विघुत कटौत्री आदी जनहितेशी मुद्दो को लेकर जिला कांग्रेस का विशाल धरना 27 मई को
Type Here to Get Search Results !

बेतहाशा बढती महंगाई एवं विघुत कटौत्री आदी जनहितेशी मुद्दो को लेकर जिला कांग्रेस का विशाल धरना 27 मई को



बेतहाशा बढती महंगाई एवं विघुत कटौत्री आदी जनहितेशी मुद्दो को लेकर जिला कांग्रेस का विशाल धरना 27 मई को
मंदसौर। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने बताया कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार के राज में बेहताशा बढती हुई महंगाई, ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार होती विदयुत कटौत्री एवं पेयजल संकट आदी अनेक जनहितेशी मुद्दो को लेकरी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 27 मई गुरूवार की सुबह 11 बजे गांधी चौराहे पर विशाल धरने का आयोजन होगा। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं त्रि-स्तरिय पंचायत चुनाव हेतु नियुक्त संभागीय प्रभारी श्री सज्जनसिंहजी वर्मा, मंदसौर जिला प्रभारी श्री बटुकशंकर जोशी एवं मंदसौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील विशेष रूप से उपस्थित रहेगे।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण सर्व श्री मोहम्मद हनीफ शेख, नोंदराम गुर्जर, बसंतीलाल सोलंकी, किशोर गोयल, अनिल शर्मा, शीतलसिंह दौरवाडा, सुरेश पाटीदार, जगदीश धनगर फौजी, कृपालसिंह सोलंकी, कमलेश जायसवाल सोनू, करणसिंह, भवानीशंकर धाकड, विरेन्द्रसिंह हाडा ने मंदसौर जिले के समस्त जिला कांग्रेस पदाधिकारियो, मंडलम अध्यक्षगणो, युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयुआई, अल्पसंख्यक, पिछडा, अजा विभाग, पंचायती राज प्रकोष्ठ, किसान कांग्रेस आदी अनेक प्रकोष्ठो के पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं एवं आमजनो से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आगामी 27 मई शुक्रवार की सुबह 11 बजे गांधी चौराहा मंदसौर पहुंच विशाल धरना आंदोलन को सफल बनावे।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------