आठ लाख आठ हजार 256 मतदाता मतो का प्रयोग करेंगे
Type Here to Get Search Results !

आठ लाख आठ हजार 256 मतदाता मतो का प्रयोग करेंगे



आठ लाख आठ हजार 256 मतदाता मतो का प्रयोग करेंगे

    विदिशा  त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिले के आठ लाख आठ हजार 256 मतदाता अपने मतो का प्रयोग 1536 मतदान केन्द्रो पर करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि विदिशा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत अंतर्गत पंच एवं सरपंच पद के साथ-साथ जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन मतपत्र से मतदाता अपने मतो का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के उपरांत मतदान केन्द्रों पर ही मतों का गणना कार्य ही संपादित होगा।

               विदिशा जिले की सातो जनपद पंचायतों की कुल ग्राम पंचायतें 577 ग्राम पंचायतों में 8842 पंच वार्ड है जबकि जनपद पंचायत के कुल 163 वार्ड वहीं जिला पंचायत सदस्यों हेतु वार्डो की कुल संख्या 19 है।

               जिले के कुल ग्रामीण मतदाता आठ लाख आठ हजार 256 में पुरूष 429452 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 378779 जबकि अन्य कुल 13 मतदाता भी शामिल है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 1536 मतदान केन्द्रों में से 1118 सामान्य, 331 संवेदनशील तथा 87 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र शामिल है। निर्वाचन प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिले की सातो जनपद पंचायतों के लिए जोनल (सेक्टर अधिकारी) नियुक्त किए गए है।

विदिशा जनपद की अद्यतन स्थिति

               त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के तहत विदिशा जनपद पंचायत अंतर्गत कुल एक लाख 18 हजार 231 मतदाता अपने मतो का प्रयोग 240 मतदान केन्द्रो पर करेंगे जिसमें पुरूष 62035, महिला 56194 एवं अन्य 02 शामिल है। विदिशा जनपद में कुल 1347 पंचवार्ड, 92 पंचायतों हेतु सरपंच वहीं 25 जनपद वार्ड एवं जिला पंचायत के तीन वार्डो हेतु मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी। कुल 240 वार्डो में सामान्य 177, संवेदनशील 56 तथा अतिसंवेदनशील 07 मतदान केन्द्र शामिल है।

बासौदा

               बासौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल एक लाख 51 हजार 351 मतदाता 287 मतदान केन्द्रो पर मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदान केन्द्रो में 161 सामान्य, 111 संवेदनशील, 15 अति संवेदनशील शामिल है। वहीं कुल मतदाताओं में पुरूष 80561, महिला 70789 एवं 01 अन्य शामिल है। बासौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच वार्डो की कुल संख्या 1631, ग्राम पंचायत 101, जनपद वार्डो की संख्या 25 तथा जिला पंचायत वार्डो की कुल संख्या 04 है।

ग्यारसपुर

               ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 93322 मतदाता 178 मतदान केन्द्रो पर मतो का प्रयोग करेंगे। कुल 178 मतदान केन्द्रो में सामान्य 123,  संवेदनशील 36,  अति संवेदनशील 19 मतदान केन्द्र शामिल है। वहीं कुल मतदाताओं में पुरूष 49191,  महिला 44127 एवं 04 अन्य शामिल है। ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच वार्डो की कुल संख्या 1003, ग्राम पंचायत 71, जनपद वार्डो की संख्या 21 तथा जिला पंचायत वार्डो की कुल संख्या 02 है।

कुरवाई

               कुरवाई जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 100781 मतदाता 201 मतदान केन्द्रो पर मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदान केन्द्रो में सामान्य 180,  संवेदनशील 17,  अति संवेदनशील 04 मतदान केन्द्र शामिल है। वहीं कुल मतदाताओं में पुरूष 53532,  महिला 47249 शामिल है। कुरवाई जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच वार्डो की कुल संख्या 1128, ग्राम पंचायत 75, जनपद वार्डो की संख्या 24 तथा जिला पंचायत वार्डो की कुल संख्या 02 है।

सिरोंज

               सिरोंज जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 131075 मतदाता 237 मतदान केन्द्रो पर मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदान केन्द्रो में सामान्य 185,  संवेदनशील 35,  अति संवेदनशील 19 मतदान केन्द्र शामिल है। वहीं कुल मतदाताओं में पुरूष 70283,  महिला 60792 शामिल है। सिरोंज जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच वार्डो की कुल संख्या 1467, ग्राम पंचायत 93, जनपद वार्डो की संख्या 25 तथा जिला पंचायत वार्डो की कुल संख्या 03 है।

लटेरी

               लटेरी जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 87494 मतदाता 156 मतदान केन्द्रो पर मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदान केन्द्रो में सामान्य 114,  संवेदनशील 34,  अति संवेदनशील 08 मतदान केन्द्र शामिल है। वहीं कुल मतदाताओं में पुरूष 46522,  महिला 40970 तथा 02 अन्य शामिल है। लटेरी जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच वार्डो की कुल संख्या 917, ग्राम पंचायत 61, जनपद वार्डो की संख्या 19 तथा जिला पंचायत वार्डो की कुल संख्या 02 है।

नटेरन

               त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु नटेरन जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 126002 मतदाता 237 मतदान केन्द्रो पर मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदान केन्द्रो में सामान्य 178,  संवेदनशील 44,  अति संवेदनशील 15 मतदान केन्द्र शामिल है। वहीं कुल मतदाताओं में पुरूष 67328,  महिला 58670 तथा 04 अन्य शामिल है। नटेरन जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच वार्डो की कुल संख्या 1349 ग्राम पंचायत 84, जनपद वार्डो की संख्या 24 तथा जिला पंचायत वार्डो की कुल संख्या 03 है।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------