भोपाल : मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट-11 ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच अब 200 दिनों का लगातार विद्युत उत्पादन करने का नया कीर्तिमान बनाया। यह यूनिट 30 अक्टूबर 2021 से अभी तक निर्बाध बिजली उत्पादन कर रही है। इस दौरान यूनिट का प्लांट अवलेबिलिटी फेक्टर (पीएएफ) 100.71 प्रतिशत, प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) 91.9 प्रतिशत, ऑक्जलरी कंजम्पशन 7.9 प्रतिशत, विशिष्ट कोल खपत 0.63 किलोग्राम प्रति यूनिट और विशिष्ट तेल खपत 0.02 मिली लीटर प्रति यूनिट रही। उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यह यूनिट 16 मार्च 2014 को क्रियाशील हुई थी।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट-11 द्वारा 200 दिनों के सतत् विद्युत उत्पादन के कीर्तिमान पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के समस्त अभियंताओं एवं कार्मिकों को उनके सामूहिक प्रयास, लगन और समर्पण के लिए बधाई दी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.