![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/internet.jpg)
JioFi, Reliance Jio द्वारा पेश किया गया एक छोटा हॉटस्पॉट डिवाइस है। JioFi तीन अलग-अलग पोस्टपेड टैरिफ पर उपलब्ध है। इसका बेस प्लान 249 रुपये में आता है, इसके बाद 299 रुपये और 349 रुपये के प्लान आते हैं। इन प्लान्स की खासियत यह है कि ये इंटरप्राइजेज या बिजनेस के लिए होते हैं। ऑफिस अपने कर्मचारियों को ये छोटे वाई-फाई हॉटस्पॉट डिवाइस जारी कर सकते हैं जिसके साथ वे कहीं से भी काम कर सकते हैं। इस डिवाइस को यूज कर 10 लोग अपने फोन या लैपटॉप में इन्टरनेट यूज कर सकते हैं। JioFi का 249 रुपये वाला प्लान 30GB मासिक डेटा के साथ आता है। यह Reliance Jio द्वारा JioFi के लिए पेश किया गया बेस एंटरप्राइज पोस्टपेड प्लान है। JioFi प्लान के साथ कोई एसएमएस या वॉयस बेनिफिट नहीं दिया जाता है।JioFi के 299 रुपये के प्लान के साथ, Reliance Jio 40GB मासिक डेटा प्रदान करता है। इस प्लान के साथ लॉक-इन पीरियड भी 18 महीने का है। FUP डेटा की खपत के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.