![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/download_12-5.jpg)
भोपाल । मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होगा। 24 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी और 31 मई तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे। तीन जून तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। आवश्यकता पड़ने पर मतदान सुबह नौ से चार बजे तक कराया जाएगा। इसके एक घंटे बाद मतगणना प्रारंभ होगी। चुनाव आयोग ने गुरुवार को राज्यसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया। मध्य प्रदेश में विवेक तन्खा, एमजे अकबर और सम्पतिया उइके का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है। इन तीन स्थानों की पूर्ति के लिए चुनाव कराए जाएंगे। रिटर्निंग आफिसर एपी सिंह ने बताया कि मतदाता सूची तैयार की जा चुका है। मतदान की व्यवस्था समिति कक्ष में की गई है। यहीं मतगणना भी होगी। नामांकन पत्रों की जांच एक जून को की जाएगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.