![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/e690631b-2d94-4bcb-b6d3-dccd977e6af7.jpg)
सागर ! गोपालगंज थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित एक ट्रैवल्स के आफिस में बीती रात आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड पहुंची, जिसने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से ट्रैवल्स कंपनी के दफ्तर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इससे करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस स्टैंड पर स्थित अमरदीप ट्रैवल्स के दफ्तर में रात करीब एक बजे ग्राउंड फ्लोर से धुआं उठता हुए दिखा। बस स्टैंड में मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना ट्रैवल संचालक अतुल दुबे को दी। इसके बाद उन्होंने नगर निगम की फायर ब्रिगेड को आग के बारे में बताया। करीब एक बजे मौके पर कटरा में खड़ी ब्रिगेड की एक लारी रवाना हुई। आफिस की शटर बंद थी। इसके बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से शटर को तोड़कर आग बुझाने का काम शुरू हुआ। इसके बाद दूसरी बार दमकल लारी भी टीम मौके पर पहुंची और उसने आग को पूरी तरह बुझाया। इस आग की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन दफ्तर में लगा एसी, टीवी सोफा, सीलिंग, कंप्यूटर, और दस्तावेज सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। मौके पर सीएसपी रवींद्र मिश्रा सहित गोपालगंज थाना पुलिस भी पहुंच गई थी। मामले की जांच की जा रही है।
Please do not enter any spam link in the comment box.