कटनी. (22 मई) - आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत शासकीय जिला अस्पताल के नवीन भवन में 23 व 24 मई को दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित स्वास्थ्य मेले में मरीजों की निशुल्क जांच व उपचार किया जाएगा और दवाओं का वितरण किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ 23 मई को होगा।
मेले के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कटनी-खजुराहो सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय, बड़वारा विधायक विजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति प्रधान ममता पटेल उपस्थित रहेंगी। सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढिया ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवा दी जाएंगी। साथ ही मरीजों का उपचार व निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया जाएगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.