बुरहानपुर/22 मई, 2022/- स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना जारी की गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी श्री डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकगणों के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। जारी कार्ययोजना अनुसार पुराना टी.बी.अस्पताल, शा.उ.मा.विद्यालय लालबाग, शा.कन्या शाला नगर परिषद् शाहपुर, नेपा लिमिटेड क्लब हॉल नेपानगर व एन.आर.एल.एम स्वयं शाखा समूह खकनारकला में केन्द्रों पर ऑनसाईट टीकाकरण किया जायेगा। वहीं 79 हाउस-टू-हाउस टीम द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण किया जायेगा।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने निर्देशित किया है कि समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता कार्ययोजना अनुसार हाउस-टू-हाउस भ्रमण कर 60$ की आयु के नागरिकों को प्रिकॉशन डोज़ अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित करें, साथ ही अन्य वर्ग के नागरिकों का भी टीकाकरण करना सुनिश्चित करें।
Please do not enter any spam link in the comment box.