कमलनाथ ने वचन-पत्र तैयार कर पब्लिक से कनेक्ट होने की दी नसीहत, नेताओं को रोज 10KM पैदल चलकर जनसंपर्क का टास्क
Type Here to Get Search Results !

कमलनाथ ने वचन-पत्र तैयार कर पब्लिक से कनेक्ट होने की दी नसीहत, नेताओं को रोज 10KM पैदल चलकर जनसंपर्क का टास्क


कमलनाथ ने वचन-पत्र तैयार कर पब्लिक से कनेक्ट होने की दी नसीहत, नेताओं को रोज 10KM पैदल चलकर जनसंपर्क का टास्क

भोपाल    मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए कांग्रेस पार्टी वचन-पत्र तैयार करने में जुट गई है। इस बार वचन-पत्र तैयार करने के लिए कमलनाथ ने नेताओं से जमीनी हकीकत टटोलने को कहा है। इसके लिए उन्होंने तौर-तरीकों में बदलाव लाने को कहा है। कांग्रेसी नेताओं से कहा गया है कि वे कंफर्ट जोन से बाहर आएं। लक्जरी गाड़ी से उतरकर जनता के बीच जाकर जनसंपर्क करें। इसके लिए रोजाना 10 किमी के क्षेत्र में पैदल जनसंपर्क कर सीधे पब्लिक से कनेक्ट होने का टास्क दिया है। कमलनाथ कांग्रेसी नेताओं की जमीनी रिपोर्ट भी तैयार करा रहे हैं। भोपाल में बुधवार को हुई कांग्रेस की बैठक में कमलनाथ ने साफ शब्दों में कहा है कि वचन-पत्र में वही योजनाएं शामिल की जाएं, जिनको पूरा किया जा सके। इसके लिए जनता के बीच में जाकर वचन-पत्र में जनता से मुद्दों को शामिल करने की बात कही है। दरअसल, 12 मई को भोपाल में युवा कांग्रेस के युवा शंखनाद में कांग्रेसी नेता युवाओं को जुटाने में सफल नहीं हो सके। जबकि, इस शंखनाद में तमाम दिग्गज नेताओं, पूर्व मंत्रियों और विधायकों ने युवाओं से इस शंखनाद में शामिल होने की अपील की थी। इसके बाद भी मुश्किल से तीन हजार युवा ही इसमें जुट पाए थे।

अभी एक बैठक हुई
वचनपत्र तैयार करने के लिए कमलनाथ पहले ही कमेटी का गठन कर चुके हैं। इसके बाद इसकी बैठक भी हो चुकी है। इसमें तय किया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर एक वचन पत्र जारी करेगी। इसके अलावा प्रत्येक जिले के लिए वहां के स्थानीय मुद्दों के आधार पर अलग से एक-एक वचन पत्र जारी किया जाएगा।

इनको वचन-पत्र में प्रमुखता से किया जाएगा शामिल

सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना OPS लागू करना।
किसानों की कर्ज माफी।
रोजगार में MP के मूल निवासियों को प्राथमिकता।
2018 में किए वादे, जो सरकार जाने पर पूरे नहीं हो सके।
संगठन को मजबूत करने पर फोकस

कमलनाथ मिशन 2023 की तैयारियों में जुट गए हैं। उनका पूरा ध्यान कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने पर है। कमलनाथ के राजधानी भोपाल स्थित बंगले पर कांग्रेस नेताओं और विधायकों की बैठकों का सिलसिला चलता रहता है। हाल ही में प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव देखने मिला है। कमलनाथ ने दो पदों में से नेता प्रतिपक्ष का एक पद छोड़ गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। अब कमलनाथ के पास वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद है

यह कमेटी तैयार करेगी वचन-पत्र

राजेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जा चुकी है। इसकी एक बैठक भी हो चुकी है। इस कमेटी में बाला बच्चन, सज्जन वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, एन पी प्रजापति, लाखन सिंह यादव, मुकेश नायक, सुखदेव पाँसे,ओमकार मरकाम,तरुण भनोट, कमलेश्वर पटेल,आरिफ़ मसूद, फूल सिंह 'बरैया,सैयद साजिद अली, शोभा ओझा,वी के बाथम,केदार सिरोही,वीरेन्द्र खोंगल,महेन्द्र सिंह। इनके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व पीसीसी चीफ सुरेश पचौरी, राज्यसभा सांसद विवेक तनखा, कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, मीनाक्षी नटराजन शामिल है।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------