व्यवस्था भी करेंगे और दंगाइयों को ठीक भी करेंगे-प्रभारी मंत्री
Type Here to Get Search Results !

व्यवस्था भी करेंगे और दंगाइयों को ठीक भी करेंगे-प्रभारी मंत्री





व्यवस्था भी करेंगे और दंगाइयों को ठीक भी करेंगे-प्रभारी मंत्री श्री पटेल

दंगे में लक्ष्मी की स्कूटी और किताबें जलीमंत्री ने विधायक निधि से दिए 20 हजार रुपये

प्रभारी मंत्री ने प्रभावित क्षेत्र का  लिया जायजामहिला पुरुष और विद्यार्थियों व मजदूरों की पीड़ा सुनी

खरगोन 21 अप्रैल 2022। प्रदेश के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल गुरुवार को शहर के पथराव से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। इसकी शुरुआत तालाब चौक से की यहां कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और एसपी श्री रोहित काशवानी ने वस्तुस्थिति बताई। प्रभावित क्षेत्रांे में करीब डेढ़ घंटे प्रभारी मंत्री ने महिला बुजुर्गपुरुष और विद्यार्थियों की आप बीती पीड़ा सुनी। माता बहनों के आंसू पोंछें और पैर छूकर आशीर्वाद लिया व  ढांढस बंधाया। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने प्रभावितों से सीधे तौर पर कहा कि सबसे पहले प्रभावितों को हुई क्षति नुकसान की व्यवस्था व सुविधा करेंगे। साथ ही जिन लोगांे ने मासूम नागरिको के साथ बुरा बर्ताव किया और ह्रदय विदारक घटना में शहर की शांति को भंग कर इंसानियत को झकझोर दिया। उन्हें हर हाल में बख्सा नहीं जाएगा। दंगाइयों के साथ शासन सख्ती से निपटेगी। प्रशासन अब से ऐसी व्यवस्था करेंगीजो सबकी सुरक्षा के लिए होगी। प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस चौकियां और थाना तथा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रभारी मंत्री ने तालाब चौकसंजय नगरत्रिवेणी चौकभाटवाड़ीकाजीपुरा व गौशाला मार्ग का जायजा लिया। इन क्षेत्रों के निवासियों के घरों में जाकर क्षति का मुआयना करते हुए कलेक्टर और एसपी को निर्देशित किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेन्द्र राठौड़रवि वर्मामोहन जायसवाल सहित एडीएम श्री एसएस मुजाल्दाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवालएएसपी डॉ. नीरज चौरसियाएसडीएम श्री मिलिंद ढोकेतहसीलदार श्री योगेंद्र मौर्य सहित पटवारी व राजस्व अमला उपस्थित रहा।

लक्ष्मी की पढ़ाई के लिए 20 हजार रुपये की विधायक निधि दी

भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री पटेल को संजय नगर की लक्ष्मी पंवार ने अपनी जली हुई स्कूटी दिखाते हुए बताया कि मेरी बीकॉम की किताबें भी जला दी है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आप मेरी बेटी और आपके पिता भाई व माँ बहन के समान है। आपकी स्कूटी और पढ़ाई के लिए अभी तत्काल 20 हजार रुपये की विधायक निधि देता हूं। इससे आपको थोड़ी मदद होगी। इसके अलावा प्रभावितों को जो शासन देगा वो अलग है।

रक्षा माली ने पुरानी फ़ोटो दिखाकर पिछले हादसे के बारे में बतायामंत्री ने कहा अब ऐसा नही होने देंगे

संजय नगर में निरीक्षण के दौरान रक्षा प्रकाश माली ने 2015 में हुए पथराव के फोटो दिखाकर पूछा कि ऐसा कब तक होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब ऐसे दिन दोबारा नहीं आएंगे। दंगाइयों पर ऐसी कार्यवाही करेंगे। जिससे उन्हें हमेशा के लिए सबक मिलेगा। लेकिन उससे पहले आपकी सुविधा आवश्यक है। प्रभारी मंत्री श्री पटेल संजय नगर में मनीष गुप्ताप्रीति चाँदोरेनत्थू मंशाराममीराबाई राजाराममनोहर मोहनराजेश काशीराम कुल्मी और 95 वर्षीय शांता बाई से भी मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली।

लक्ष्मी के पैर छुए और सिर पर हाथ रखकर दिया आशीर्वाद

संजय नगर में भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री पटेल लक्ष्मी मुछाल से हालात जाने। मंत्री श्री पटेल ने लक्ष्मी के पैर छुए और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। बताया गया कि अभी 11 अप्रैल से लक्ष्मी की विवाह होना था। लेकिन हालात बदल गए। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा को बुलाकर पूरी सहायता करने के निर्देश देते हुए शासन द्वारा विवाह कराने का आश्वाशन दिया।

संजय नगर के बाद मंत्री श्री पटेल भाटवाड़ी क्षेत्र का जायज़ा लिया। इसके पश्चात वे काजीपुरा में राजकंवर बाई द्वारा बर्तनों की सूची सौंपी गई। इसी क्षेत्र में प्रताप और संतोष के जले हुए मकानों का भी अंदर पहुँचकर अवलोकन किया। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री श्री पटेल पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करने पहुँचे।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------