भोपाल से खरगोन पहुँचे उच्च अधिकारी, स्थल निरीक्षण के बाद की दोनों पक्षों के साथ बैठक एसीएस और एडीजी ने देखे हालात, प्रभावितों से हुए रूबरू
Type Here to Get Search Results !

भोपाल से खरगोन पहुँचे उच्च अधिकारी, स्थल निरीक्षण के बाद की दोनों पक्षों के साथ बैठक एसीएस और एडीजी ने देखे हालात, प्रभावितों से हुए रूबरू




भोपाल से खरगोन पहुँचे उच्च अधिकारी,  स्थल निरीक्षण के बाद की दोनों पक्षों के साथ बैठक

एसीएस और एडीजी ने देखे हालातप्रभावितों से हुए रूबरू

खरगोन - गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विपिन माहेश्वरी ने मंगलवार को खरगोन के हालातों का जायजा लिया। भोपाल से आये दोनों अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का सबसे पहले स्थल निरीक्षण किया। इसकी शुरुआत औरंगपुरा से तालाब चौक और फिर संजय नगर से छोटी मोहन टॉकीज और तालाब चौक के बाद नवीन कलेक्टर परिसर पहुँचे। तालाब चौक में दोनांे अधिकारियों ने हालात समझने की कोशिश की। तालाब चौक में इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने पूरे हालात के बारे में बताया। इसके पश्चात काफिला संजय नगर की ओर निकला। संजय नगर में ईशाद कल्लू व फिरोज कल्लूआंगनवाड़ी कार्यकता आशा पंवारजगदीश जायसवालमहेश पेमा जी कुल्मीपन्नालाल रणछोड़अकीलाईशाद कल्लू व फिरोज कल्लू से मिले।। एसीएस डॉ. राजौरा और एडीजी श्री माहेश्वरी ने घरों के भीतर जाकर बरामदे किचन और हॉल की हालात देखें। इसके पश्चात भाटवाड़ी और सराफा बाजार की स्थितियों का अवलोकन किया। भाटवाड्ी में योगेश कानूनगोंराजेन्द्र पंढरीनाथकैलाश कृष्णलालमहेश धन्नालाल महाजनके घरों में जाकर भी चर्चा की। दोनों ही अधिकारियों ने नागरिको से चर्चा में नुकसानी के साथ-साथ उनके रोजगार आदि कार्याें के बारे में विस्तार से जाना। इस दौरान इंदौर संभागायुक्त डॉ. शर्माआईजी श्री राकेश गुप्‍ता कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. एसपी श्री रोहित काशवानी सहित अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दाएसडीएम श्री मिलिंद ढोके व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दोनों पक्षों के साथ की अलग-अलग बैठक

स्थल निरीक्षण करने के बाद दोनों ही अधिकारियों ने नवीन कलेक्टर परिसर स्थित सभागृह में अलग-अलग समय पर दोनों पक्षांे के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उपस्थितों को बारी बारी सुना गया। दोनों ही पक्षों ने दंगाइयों पर कठोर कार्यवाही करने की बात रखी। साथ ही शांति का भी प्रस्ताव दोनों ही पक्षों ने रखा। बैठक समापन पर एसीएस डॉ. राजौरा ने कहा कि सब लोगों को साथ रहना है। शांति के वातावरण का निर्माण करें। कार्यवाही में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। आप लोगों ने जो जो बिंदु बताए उनकी डिटेल नोट कर ली गई है। बैठक के दौरान पूर्व कृषि राज्य मंत्री श्री बालकृष्ण पाटीदारविधायक श्री रवि जोशीपूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजनमनोज रघुवंशीरंजीत डंडीरराजेन्द्र राठौड़परसराम चौहानकल्याण अग्रवालकैलाश अग्रवालओमप्रकाश पाटीदारश्याम महाजनशालिनी रातोरियाप्रकाश रत्नपारखीमोहन जायसवाल और दूसरे पक्ष के साथ हुए बैठक में सदर अल्ताफ आजादसचिव इस्माइल पठानसदस्य फारूक टाटापूर्व सदर हनीफ खानइमरान खानजमियत उलमा हिन्द के अध्यक्ष हाफिज चांद साहब एवं बोहरा समाज के अध्यक्ष सैफुद्दीन बोहरा उपस्थित रहे।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------