ललितपुर। गांव में किसी बात को लेकर एक ग्रामीण का विवाद उसके ही दबंग प्रवृत्ति के गांव में ही रहने वाले विपक्षियों से हो गया था । जिसके चलते दोनों के बीच आपसी कहासुनी से शुरू हुआ आपसी विवाद गाली गलौज और मारपीट तक जा पहुंचा। इस दौरान 4 दबंग विपक्षियों ने मिलकर एक राय होकर ग्रामीण को दबोचकर लाठी-डंडों के साथ जमकर मारपीट की, इस दौरान जब उसकी मौत हो गई तो उन्होंने उसके शव को पास के ही गेहूं के खेत में फेंक दिया जो सुबह प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बरामद कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया। इसके साथ ही पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला भी पंजीकृत किया गया है इसके साथ ही पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 मार्च 2022 को श्रीमति कुआंतालबाई पत्नी कामता प्रसाद उर्फ कमतू लोधी निवासी ग्राम करमरा थाना पाली द्वारा थाना पाली मे लिखित सूचना दी गयी , कि दिनांक 28 मार्च 2022 को समय 18.30 बजे को प्रार्थिनी के लड़के राममिलन का विवाद नन्दकिशोर के लड़के रविन्द्र से हो गया था। जिसके बाद राममिलन डर के वजह से घर से भाग गया था और प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति खेत में बने मकान पर रात में सोने के लिए चले गये थे । जब में सुबह जागी तो देखा कि मेरे पति घर पर नहीं है खेतों के आस पास जाकर देखा तो अशोक अहिरवार के खेत में मेरे पति कामता प्रसाद को गांव के नन्दकिशोर पुत्र मनोहर, जनक सिंह पुत्र भगोने लोधी, राजपाल पुत्र खुशीलाल लोधी , जण्डेल सिंह पुत्र चन्दन सिंह नि0गण करमरा ने हत्या कर फेंक दिया है। उपरोक्त सूचना पर थाना पाली पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया तथा मृतक की पत्नी कुआंतला बाई की तहरीर के आधार पर थाना पाली में धारा 302 आईपीसी में पंजीकृत कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
Please do not enter any spam link in the comment box.