मंत्री श्री कावरे के निर्देश पर लामता कॉलेज को बनाया गया परीक्षा केंद्र
मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने छात्र-छात्राओं की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के कुलपति को शासकीय महाविद्यालय लामता को परीक्षा केंद्र बनाए जाने के निर्देश प्रदान किए थे। मंत्री श्री कावरे के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए छात्र हित में शासकीय महाविद्यालय लामता को नवीन परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय द्वारा बनाया गया है।
लामता कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री श्री कावरे ने कहा कि लामता कॉलेज के छात्र छात्राओं ने परेशानी से अवगत कराया था। मैंने जनभागीदारी समिति की बैठक ली थी और मंच से घोषणा की थी कि साकी महाविद्यालय लामता को परीक्षा केंद्र बनाया जावेगा। अब सेंटर बन गया है छात्र छात्रा मन लगाकर पढ़ाई करें और परीक्षा में अच्छे अंक लेकर आवे परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कॉलेज की समस्याओं के समाधान में कोई कसर बकाया नहीं रहेगी मैंने मंत्री बनते ही शासकीय महाविद्यालय लामता के लिए जमीन आवंटित करवाई भवन की कमी से जूझ रहे कालेज के लिए मैंने उच्च शिक्षा मंत्री से भेंट की एवं उनसे भवन स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया मेरे अनुरोध पर उन्होंने भवन स्वीकृत किया आज भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ है। और जल्द ही भवन बनकर तैयार होगा जो बहुत सारी सुविधाओं से युक्त होगा छात्र-छात्राओं को वहां सुविधा प्राप्त होगी। ग्रामीण एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से भोज मुक्त विश्वविद्यालय का अध्यापन केंद्र मेरे द्वारा प्रारंभ करवाया गया है मंत्री श्री कावरे ने कहा कि मैं बालाघाट को एजुकेशन हब बनाना चाहता हूं एवं परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत हूं। बालाघाट में एजुकेशन पोटेंसी है, हम इस को ध्यान में रखकर भविष्य के लिए कार्य योजना तैयार करेंगे और उस पर कार्य करेंगे।
मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने ग्राम कुकड़ा (चांगोटोला ) में श्री देवी भागवत महापुराण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए आयुष मंत्री श्री कावरे विधानसभा लांजी में स्थित ग्राम वारी में माँ पाण्डरीपाठ देवी मंदिर में माता रानी के दर्शन कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
Please do not enter any spam link in the comment box.