एनडीआरएफ व जिला प्रशासन ने किया कैमोर सीमेंट प्लांट तथा माइनिंग क्षेत्र का दौरा
कटनी - विदित हो कि पिछले 2 दिनों से 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी की 12 सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम जिला कटनी के दौरे पर आई हुई है। अपने दौरे के दौरान टीम जिले के विभिन्न आपदा संवेदनशील इलाकों का भ्रमण कर जानकारी इकट्ठा करेगी ताकि किसी भी आपदा के समय त्वरित राहत एवं बचाव कार्य को किया जा सके। इसी क्रम में रविवार को टीम कमांडर संदीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने तथा नागरिक सुरक्षा प्रभारी कटनी के साथ कैमोर रेंज में स्थित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के निरीक्षण कर गई। थाना प्रभारी कैमोर सुदेश कुमार समन के साथ टीम को कैमोर क्षेत्र में स्थित एसीसी सीमेंट के प्लांट के दौरे पहुंची। जहां एनडीआरएफ की टीम विशेषज्ञों ने सीमेंट प्लांट के सेफ्टी अधिकारी के चर्चा की एवं प्लांट का लेकृआउट तथा सुरक्षा से संबंधित स्टैंडर्ड ऑपरेशनल प्रोसीजर का अध्ययन किया। इसके साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार के राहत एवं बचाव कार्य को त्वरित एवं सफल बनाने के लिए जरूरी दस्तावेजों को प्लांट के सुरक्षा अधिकारी से प्राप्त किया। इसके बाद टीम एसीसी के माइनिंग एरिया का निरीक्षण करने पहुंची। जहां टीम ने मैगजीन में रखें विस्फोटकों के रखरखाव संबंधी सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया तथा उनके रखरखाव से संबंधित अन्य जरूरी निर्देश भी दिए। इस दौरान नागरिक सुरक्षा प्रभारी ेने बताया कि उन्होंने पहले भी इस इलाके की रेकी की है तथा इस इलाके में राहत एवं बचाव कार्य के लिए नागरिक सुरक्षा विभाग के पास संपूर्ण विवरण मौजूद है तथा जिला प्रशासन किसी भी आपदा के समय प्राथमिक राहत एवं बचाव कार्य के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं।


Please do not enter any spam link in the comment box.