किरनापुर एसडीएम ने शासकीय कार्यालयों के परिसर में सामाजिक,
धार्मिक एवं व्यक्तिगत कार्यक्रम के आयोजन पर लगाई रोक
किरनापुर एसडीएम सुश्री निकिता सिंह मंडलाई ने राजस्व अनुविभाग किरनापुर के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय कार्यालयों के परिसर जैसे स्कूल भवन, खेल मैदान, उद्यान इत्यादि में किसी भी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक एवं व्यक्तिगत कार्यक्रम जैसे विवाह, तेरहवीं, जन्मदिवस, संगीत गायन इत्यादि के आयोजन पर रोक लगा दिया है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति, परिवार एवं संस्था विशेष के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार रहेंगें।
इस संबंध में दिये गये आदेश में कहा गया है कि शासकीय कार्यालयों के परिसर जैसे स्कूल के भवन, एवं खेल मैदान, शासकीय अस्पताल के उद्यान इत्यादि में अनेक आमजन एवं संस्था विशेष द्वारा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं व्यक्तिगत कार्यक्रम जैसे विवाह, तेरहवी, जन्मदिन, संगीत गायन इत्यादि के आयोजन सम्पन्न कराये जा रहे हैं। जिससे शासकीय कार्यालयों के परिसर में गंदगी होने के साथ ही लोक शांति भंग होने की आशंका रहती है और परिसर की अनेक वस्तुओं को हानि पहुंचने की संभावना रहती है, जिसकी क्षतिपूर्ति करना संभव नहीं होता है। इन्ही तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय कार्यालयों के परिसरों में किसी भी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक एवं व्यक्तिगत कार्यक्रम आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

.jpg)
Please do not enter any spam link in the comment box.