बेंगलुरु एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा : फटा विमान का पहिया
Type Here to Get Search Results !

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा : फटा विमान का पहिया




बेंगलुरु एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा : फटा विमान का पहिया

बेंगलुरु । बेंगुलुरु के केंमपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान  थाई एयरवेज के विमान का पहिया फट गया। गमीनत ये रही कि लैंडिंग सुरक्षित हो गई और किसी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जानकारी के मुताबिक ये हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि थाई एयरवेज के विमान ने बैंकॉक से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी। रात करीब 11:30 बजे विमान बेंगुलुरु एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। लैंडिंग भी ठीक रही और विमान रनवे से हटकर पार्किंग एरिया में खड़ा हो गया। इस दौरान ग्राउंड स्टाफ विमान का पिछला पहिया देखकर दंग रह गया क्योंकि वो फट चुका था। इस बारे में तुरंत पायलट को जानकारी दी गई। कमाल की बात ये है कि पायलट को भी नहीं पता था कि लैंडिंग के दौरान प्लेन का पिछला पहिया फट चुका है। फ्लाइट को तुरंत रेस्क्यू वाली जगह पर ले जाया गया जहां टेकनिकल क्रू ने विमान की पूरी तरह जांच की। इसी फ्लाइट को दोबारा कुछ घंटों बाद दोबारा बैंकॉक के लिए उड़ान भरना था। लेकिन फ्लाइट का पहिया फटने और फिर उसकी जांच होने की वजह से फ्लाइट काफी देर हो गई और पैसेंजरों की एयरपोर्ट पर भीड़ लग गई। एयरलाइंस को भी इस अनिश्चित घटना की जानकारी नहीं थी इसलिए उन्होंने पैसेंजर्स को भी फ्लाइट लेट होने की जानकारी नहीं दी। थाई एयरवेज ने अबतक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बेंगलुरु एयरपोर्ट ने भी इस घटना पर कोई अप्रतिक्रिया नहीं दी है। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि इस मामले में कुछ भी कहना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------