प्रभावित परिवारों तक पहुँची राशन सामग्री
खरगोन। खरगोन शहर में 10 अप्रैल को हुए पथराव के बाद प्रभावित
परिवारों को प्रशासन द्वारा राहत सामग्री के अलावा सर्वे कर इलाज व हुई क्षति के लिए
सहायता देने के लिए अपनी कार्यवाही प्रारम्भ की जा चुकी है। खाद्य विभाग ने भी राहत
सामग्री देने के लिए नगर पालिका के सहयोग से प्रभावित क्षेत्र की गलियों में पहुँच कर
राहत दी जा रही है। सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री जमरे ने जानकारी देते हुए बताया
खरगोन तहसील कार्यालय से प्रभावितों की प्राप्त सूची के अनुसार विभाग द्वारा प्रति
परिवार 10 किलो गेंहू और 1 किलो चावल वितरित किया गया है। 16 अप्रैल
को 78 परिवारों और 17 अप्रैल को 74 परिवारों को खाद्यान प्रदाय किया गया है।
इन प्रभावित इलाके में पहुँची खाद्यान सामग्री
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार संजय नगर व आसपास के क्षेत्र में 16 व 17 अप्रैल
को 33 परिवारों, भावसार, जमीदार और तवड़ी मोहल्ला में दोनों दिन 13-13 परिवारों
को, आनंदनगर में 6 व 9 परिवारों को, भाटवाड़ी में 10 और 11 परिवारों को तथा
काजीपुरा, किलागेट, तालाब चौक व गोशाला मार्ग पर 12-12 परिवारों को गेहूं व चावल दियागया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.