पिपरिया ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में शामिल हुए कलेक्टर श्री मिश्रा
ग्रामीणों से की चर्चा, नलजल योजना का भी किया निरीक्षण
कटनी - रविवार को ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत पिपरिया में राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर आयोजित विशेष ग्राम सभा में शामिल हुए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्राम सभा में ग्रामीणों से गांव के विकास को लेकर संवाद किया और सचिव व रोजगार सहायक से ग्रामसभा के एजेंडे की जानकारी ली। साथ ही केसीसी के संबंध में भी जानकारी ली। पंचायत भवन का कार्य भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने देखा और जल्द काम पूरा कराने के निर्देश प्रदान किए। नलजल योजना व पेयजल उपलब्धता को लेकर कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से चर्चा कर जानकारी ली। पीएचई विभाग को निर्देशित किया कि गांव के हैंडपंपों में आवश्यकतानुसार सुधार कार्य कराएं। मुख्य बाजार में दोनों ओर नाली का निर्माण कराने व दुकानदारों को अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखवाने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिए। पीएम आवास निर्माण के हितग्राहियों ने सामग्री महंगी मिलने की जानकारी कलेक्टर श्री मिश्रा को दी, जिसपर उन्होंने सीईओ जनपद को सस्ती दर पर रेत उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किए।
इससे पहले कलेक्टर श्री मिश्रा ने सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे के साथ ग्राम पंचायत सुड्डी का सामुदायिक स्वच्छता परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पानी की बेहतर उपलब्धता कराने व बसाड़ी के स्वच्छता परिसर की तर्ज पर व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सुड्डी के कार्यालय का भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने निरीक्षण किया और नस्ती व फाइल देखी। उन्होंने पुरानी फाइलों का नियमानुसार नष्टीकरण कराने के निर्देश दिए। कम्प्यूटर कक्ष की बेहतर व्यवस्था देखकर कलेक्टर ने उसकी सराहना भी की।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्राम पंचायतों में सुजलाम अभियान के अंतर्गत शासकीय संस्थानों के भवनों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सोकपिट अनिवार्य रूप से बनाए जाने व 30 जून तक कार्य को पूरा कराने के निर्देश प्रदान किए।
नगर परिषद बरही पहुंचकर निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम व बैडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने किया और गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदार नोटिस देने व दो माह के अंदर गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य को पूरा कराने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जनपद सीईओ सुरेन्द्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Please do not enter any spam link in the comment box.