हैरी केन को क्रिकेट में हैं दिलचस्पी
इंग्लिश फुटबॉल टीम के कप्तान और स्टार स्ट्राइकर हैरी केन को भी आईपीएल में दिलचस्पी है। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद की है। वह अपने क्लब टॉटन्हम हॉट्सपर के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलते दिखाई भी पड़े हैं। हालांकि, अब उन्होंने अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम के बारे में बताया है।केन ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उनकी पसंदीदा टीम है और इस सीजन टीम ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा है। इसके साथ ही केन ने विराट कोहली के साथ अपनी मीटिंग का भी जिक्र किया। आरसीबी फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में केन ने कहा- मेरी टीम आरसीबी है। मैं विराट कोहली से मिलने को लेकर भाग्यशाली हूं। उनसे कई बार मुलाकात हो चुकी है और इस दौरान बातचीत भी हुई। इस साल आरसीबी के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं। पिछले साल लक उनके साथ नहीं था, लेकिन इस साल आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की है। आईपीएल में कई शानदार टीमें हैं। मुझे सभी को खेलते हुए देखना पसंद है, लेकिन उम्मीद है कि आरसीबी इस साल अच्छा करेगी।


Please do not enter any spam link in the comment box.