तंग गलियों में फिर आएगी खुशियों की बहार आपके शहर में फिर से होगी शांति, हम करेंगे भरपाई
Type Here to Get Search Results !

तंग गलियों में फिर आएगी खुशियों की बहार आपके शहर में फिर से होगी शांति, हम करेंगे भरपाई




तंग गलियों में फिर आएगी खुशियों की बहार आपके शहर में फिर से होगी शांतिहम करेंगे भरपाई

खरगोन - कदम से कदम और कंधों से कंधे मिलाकर बनेगी अमन की इमारत। आईं थीं बाधायेंचाहे और आयेंहँसते हँसते मिलकर कदम चलेंगे उजियारे के नवपल्लव की ओरउठेंगे सर और हाथ इन तूफ़ानों को चीरकर शांति और सुकून का रास्ता बनाने। कुछ ऐसी ही भावना मन में लिए खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी शुक्रवार को निकल पड़ी हर उस गली को जानने जिसे हमने आपने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज़ में देखा। कलेक्टर ने उन सब में रेखा और संगूबाई के कंधे पर इस हाथ कि गर्माहट को महसूस कर अपना दर्द बयां करती महिलाओं ने भी कुछ समय के लिए जो अपनापन जानाउसने उसके दर्द को बरबस ही कम किया। नहीं छूटेगी कोई गली न कोई रास्तामुस्कान भी लौटेगी-चमक और रौनक भी लौटेगी। कानून अपना काम करेगा और प्रशासन अपना। दंगों की आग हो या तपती धूपहम अडिग थेहैं और रहेंगेआपके लिए।

   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने शहर का वो मंजर देखा जो आज भी आंसू बहां रहे हैं। संजय नगरतवड़ीआन्नद नगर और भाटवाड़ी के हर हिस्से में प्रभावितों के विलाप को सुना। घरेलू सर्वे में सम्पूर्ण सामग्री

साईकिल अनाज को किया शामिल। राजस्व विभाग क्षेत्रिय परिवहन और नगर पािलका अमला कार्य में जुटा दिन रात करेंगे काम

ऐसे किया सर्वे बनाएं पंचनामें

किचन में जाकर कलेक्टर ने किया सर्वे दिलाया दिलासा। प्रभावितों को हुई क्षति की भरपाई की जाएगी। आनंदनगर में सुभाष गांगले के रसोईघर में कलेक्टर ने बनाया पंचनामा। कितनी आवाजें दी मुबारिक तुम नही आये। हमने आपको हुई क्षति का किया सर्वे। आपके आंगन में देखी मोटरसाइकिल और लूना का बनाया पंचनामा आपकी दुकान भी देखी।। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी पहुँची आनंद नगर में वास्तविक आंकलन के दिये निर्देश। सावन की पीठ हुए घाव को प्राइवेट अस्पताल में मरहम लगाया जाएगा। कलेक्टर ने आनंद नगर के सावन पिता मुकेश की पीठ देख दहल गई कहा प्रायवेट अस्पताल में हम कराएंगे इलाज।।

आनंदनगर नगर में अरविंद का पक्का मकान हुआ क्षतिग्रस्त कलेक्टर बोली सुधारेंगे मिलेगी राशि। भाटवाड़ी के गोकुल की मोटर सायकिलअनाज और किराने की सामग्री तथा खिड़की दरवाजे की हालात सब को कागज में किया शामिल। सर्वे के साथ- साथ आंकलन भी किया जाने लगा है। ऐसे ही भाटवाड़ी के दिनेशरोहित,कैलाश चंचला,नानूरामविद्याबाईअनुराग,महेशगोविंदा कानूनगोश्रेयस कृष्णदास महाजन सहित उन सब से मिली जिन्होंने दहशत में बिताए दिन।

 
(कलेक्टर ने सुभाष गांगले के घर की रसोई  में पंचनाम बनाते हुए।)


 सर्वे के लिए आवाज लगाते हुए कलेक्टर पहुंची मुबारिक के घर)

  (सावन की पीठ पर मरहम लगाएंगेउपचार भी नीजि अस्पताल में होगा।)

 

(संजय नगरटवड़ीआन्नद नगर और भाटवाड़ी में सर्वे के दौरान के विभिन्न




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------