दिनांक 05/04/2022को मल्हारगढ़ जनपद में स्थानीय जैव विविधता संरक्षण के लिए जनपद स्तर पर लोक जैवविविधता पंजी निर्माण हेतु जनपद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जैन ,जनपद सीईओ एम.एल.स्वर्णकार , मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय श्री यशपाल सिंह सिसोदिया विशिष्ट अतिथि, प्रिंसिपल इंवेस्टीगेटर डॉ प्रेरणा मित्रा एवम् को- इंवेस्टीगेटर प्रो संदीप सोनगरा की उपस्थिति मे बैठक संपन्न हुई ।
प्रोजेक्ट इन्वेस्टिगेटर डॉ प्रेरणा मित्रा ने जैव विविधता पंजी के महत्व व उसके संधारण के बारे में चर्चा की पंजी के परिपत्रों में जरूरी जानकारी संकलन , जैव विविधता के सहयोगी विभाग के अधिकारियों व जानकार कर्मचारियों के सहयोग लेने पर बल दिया गया। बैठक में जैव विविधता पंजी में भौगोलिक संरचना और जैव विविधता की उपलब्धता को ध्यान में रखकर चयन करने की सहमति बनी। बैठक में मल्हारगढ़ जनपद के जनप्रतिनिधि राजेश दीक्षित एपीओ श्री पंकज गवारिया मल्हारगढ़ जनपद के सरपंच सचिव एवम् बीएमसी कमेटी के अध्यक्ष एवं समिति सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम में आभार जनपद सीईओ एम एल स्वर्णकार जी ने माना।
Please do not enter any spam link in the comment box.