लोक जैव विविधता पंजी निर्माण हेतु बैठक संपन्न
Type Here to Get Search Results !

लोक जैव विविधता पंजी निर्माण हेतु बैठक संपन्न

 

 दिनांक 05/04/2022को मल्हारगढ़ जनपद में स्थानीय जैव विविधता संरक्षण के लिए जनपद स्तर पर लोक जैवविविधता पंजी निर्माण  हेतु  जनपद अध्यक्ष  श्रीमती निर्मला जैन ,जनपद सीईओ एम.एल.स्वर्णकार , मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय श्री यशपाल सिंह सिसोदिया विशिष्ट अतिथि, प्रिंसिपल इंवेस्टीगेटर   डॉ प्रेरणा मित्रा एवम् को- इंवेस्टीगेटर प्रो संदीप सोनगरा  की  उपस्थिति मे बैठक संपन्न हुई ।
कार्यक्रम में विधायक महोदय ने  संबोधित करते हुए कहा की जैव विविधता पंजी का उद्देश्य पौधों को सूचीबद्ध करना है। जैव विविधता को क्षति पहुंचाने वाले कारकों को चिन्हित करना है वनस्पतियों और जंतुओं की निगरानी विलुप्त पौधों का मूल्यांकन  स्थानीय सहयोग के जरिए उनका प्रभावी संरक्षण संभव है। प्रकृति आपकी जरूरतों को पूरा करती है पेड़ पौधे वर्तमान जीव जंतु हमारे लिए पूजनीय रहे हैं हर पौधे का अपना महत्व है इसे स्वीकार करती हमें उसके संरक्षण के लिए हर यथासंभव प्रयास करना होगा ।
प्रोजेक्ट इन्वेस्टिगेटर डॉ प्रेरणा मित्रा ने जैव विविधता पंजी के महत्व व उसके संधारण के बारे में चर्चा की पंजी के परिपत्रों में जरूरी जानकारी संकलन , जैव विविधता के सहयोगी  विभाग के  अधिकारियों व जानकार कर्मचारियों के सहयोग लेने पर बल दिया गया। बैठक में जैव विविधता पंजी में भौगोलिक संरचना और जैव विविधता की उपलब्धता को ध्यान में रखकर चयन करने की सहमति बनी। बैठक में मल्हारगढ़ जनपद के जनप्रतिनिधि राजेश  दीक्षित एपीओ श्री पंकज गवारिया मल्हारगढ़ जनपद के सरपंच सचिव एवम् बीएमसी कमेटी के अध्यक्ष एवं समिति सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम में आभार जनपद सीईओ एम एल स्वर्णकार जी ने माना।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------