जिला स्तरीय कोर ग्रुप गठित
Type Here to Get Search Results !

जिला स्तरीय कोर ग्रुप गठित


जिला स्तरीय कोर ग्रुप गठित

कटनी - मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय द्वारा जिले में विविधिकरण कार्ययोजना तैयार करते हुए सुदृढ़ क्षेत्रों की पहचानजिले में मांग आधारित कृषि का चिन्हाकनकमियों का विश्लेषणकृषकांे के लिए आवश्यक सुविधाएं और समस्त फसलों को ई गिरदावली में शामिल करने के लिए जिला स्तरीय कोर ग्रुप गठित करने के निर्देश दिए गए थे।

            जिसके तहत जिले में 18 सदस्यीय कोर ग्रुप का गठन किया गया है। जिला स्तरीय कोर ग्रुप में अध्यक्ष कलेक्टर प्रियंक मिश्रा रहेंगे। इसके अलावा जिला पंचायत सीईओवन मंडलाधिकारीअपर कलेक्टरउप संचालकपरियोजना संचालक आत्माउप संचालक उद्यानिकी विभागउप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएंसहायक आयुक्त सहकारिताप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकप्रबंधक अग्रणी बैंकप्रबंधक कृषि विज्ञान केन्द्र पिपरौधमहाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापारजिला प्रबंधक नाबार्डअधीक्षक भू अभिलेखसहायक संचालक मत्स्य पालनपरियोजना अधिकारी एनआरएलएमसचिव कृषि उपज मंडी और सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग को सदस्य बनाया गया है।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------