हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम वर्ष 2022 की मध्यप्रदेश की मेरिट सूची में जिले के तीन विद्यार्थियों को स्थान प्राप्त हुआ है। इनमें कुमारी आस्था शर्मा एमडीबीएम उ.मा.विद्यालय उदयपुरा को छठवां स्थान, कुमारी ख्याती कौरव सेंट थामस हाईस्कूल सिलारीकलॉ उदयपुरा को नवां स्थान तथा आयुष रघुवंशी पुष्पा हाईस्कूल सिलवानी को दसवां प्राप्त हुआ है।
राज्य स्तरीय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को छोड़कर शेष छात्र-छात्राओं में से जिले की मेरिट सूची में जिन विद्यार्थियों ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किया है। उनमें कुमारी नीरजा व्यास सेंट थामस हाईस्कूल सिलारीकलॉ ने प्रथम स्थान, कुमारी मुस्कान लोधी वात्सल्य कान्वेंट उ.मा.विद्यालय बरेली ने द्वितीय स्थान, कुमारी समीक्षा लोधी नवांकुमर हाईस्कूल देवरी ने द्वितीय स्थान, कुमारी महक विश्वकर्मा चिल्ड्रन पेरासडाईस हाईस्कूल उदयपुरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इनके अतिरिक्त कुमारी कुमकुम ठाकुर वात्सल्य कान्वेंट उ.मा.विद्यालय बरेली ने तृतीय स्थान तथा कुमारी पीहू जैन पुष्पा हाईस्कूल सिलवानी ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.