बड़ी नगरिया स्थित एक घर से दो लाख के जेवर नकदी हुए चोरी
![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/04/24-17.jpg)
मैनपुरी।कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी नगरिया में सोमवार की रात चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात अंजाम दी। छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोर करीब दो लाख रुपये के जेवर और नकदी आदि सामान चोरी कर ले गए। मंगलवार की सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित से जानकारी ली,ताल दरवाजा बड़ी नगरिया निवासी गुड्डी देवी सोमवार की रात परिजन के साथ घर के एक कमरे में सो रहीं थीं। रात में किसी समय चोर छत के रास्ते नीचे उतर आए और कमरे में प्रवेश करने के बाद बक्सा चोरी कर ले गए। मंगलवार की सुबह घर में चोरी की जानकारी होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने गुड्डी देवी से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि चोर एक सोने की चेन, एक अंगूठी, कान के झाले, पायल, 500 रुपये नकद सहित करीब दो लाख रुपये के जेवर आदि चोरी कर ले गए हैं। आसपास तलाशी के दौरान झाड़ियों में घर से चोरी गया बक्सा खाली पड़ा मिला। मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कोतवाली अरविंद कुमार ने बताया कि चोरी की घटना का पुलिस जल्द से जल्द खुलासा करेगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.