टेंकरों से वार्डों में पेयजल सप्लाई का समय करें निर्धारित, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी दें सूचना
Type Here to Get Search Results !

टेंकरों से वार्डों में पेयजल सप्लाई का समय करें निर्धारित, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी दें सूचना




कलेक्टर श्री मिश्रा

नगर निगम क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था की कलेक्टर ने की समीक्षाजनप्रतिनिधियों से भी लिए सुझावदिए आवश्यक निर्देश

कटनी - गर्मी में पानी की कमी को देखते हुए वार्डों में पेयजल सप्लाई के लिए आवश्यकतानुसार टेंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। टेंकरों से पानी सप्लाई के समय की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी दें ताकि लोगों को समय पर पेयजल उपलब्ध हो सके। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित नगर निगम की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। इस दौरान अधिकारियों के साथ नगर निगम क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में कहा कि जिन वार्डों में बोरिंग कराने की जरूरत हैउसको प्राथमिकता देते हुए बोरिंग कराएं और जिन स्थानों पर बोरिंग हो चुकी हैंवहां पर मशीन एवं पाइप लाईन स्थापित कराते हुए सप्लाई प्रारंभ कराएं। उन्होंने कटनी नदी सहित शहर की सीमा से जुड़ी अन्य नदियों की सफाई व गहरीकरण कार्य कराने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जिन वार्डों में छोटी-छोटी पाइप लाइन जोड़कर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती हैउन स्थानों पर भी प्राथमिकता के साथ कार्य कराएं। गर्मी को देखतेे हुए बस स्टैंड में यात्रियों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था होइसके लिए कलेक्टर श्री मिश्रा ने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए। नागरिकों को वाटर हार्वेसिं्टग सिस्टम लगाने के लिए प्रेरित करने और अन्य नगर निगमों से जानकारी लेते हुए वाटर हार्वेसिं्टग के शुल्क में वृद्धि करने के निर्देश दिए। 

जनप्रतिनिधियों से लिए सुझाव

बैठक में उपस्थित नगर निगम निवृतमान जनप्रतिनिधियों से भी पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर सुझाव लिए गए। जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं की जानकारी बैठक में दी। साथ ही उनके दिए गए सुझावों पर विचार कर जनप्रतिनिधियों के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में दिए। पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव नें जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर की गई पहल पर कलेक्टर श्री मिश्रा का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। 

नगर निगम आयुक्त ने दी कार्ययोजना की जानकारी

बैठक में नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे ने पेयजल की उपलब्धता कराने के लिए बनाई गई कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर में पेयजल का मुख्य स्रोत कटनी नदी ही है विगत वर्षो की तुलना में इस वर्ष अत्यधिक कम वर्षा होने के कारण बैराज में जल की उपलब्धता कम है। उन्होंने बताया कि चिन्हित 3 खदानों में उपलब्ध पानी को फिल्टर कराने के बाद पेयजल आपूर्ति के लिए उपयोग किया जा सकेगा। विभिन्न वार्डो में स्थापति 752 हैंडपम्प के माध्यम से नागरिकों को वर्तमान में पानी प्राप्त हो रहा है और जिन हैंडपंप की क्षमता अधिक हैउनमें मोटर के माध्यम से सप्लाई की जा रही है। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में प्रतिदिन नगर निगम के उपलब्ध व अनुबंधित टेंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न वार्डो में 15 नग हाईड्रेन्ट बनाये जा चुके हैंजिनके माध्यम से संकटग्रस्त क्षेत्रों में टेंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। विभिन्न वार्डो एवं पेयजल संकटग्रस्ट क्षेत्रों में 100 नग नवीन नलकूप खनन कार्य कराया जा रहा है जिसमें से 42 का कार्य पूरा हो चुका है और पाइप लाइन जोड़कर सप्लाई की जा रही है। ऐसे क्षेत्र जिनमें बोरिंग नहीं की जा सकतीउनमें लीड मशीन से 15 नग बोर कराए जाने की कार्यवाही प्रगति पर है। टनल निर्माण के दौरान निकलने वाले वेस्ट वाटर को कटनी नदी में छोड़े जाने की कार्य व  घुघरा स्टॉप डैम से बैराज तक पानी लाने चैनल बनाकर पानी को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 40 स्थानों पर टंकिया रखवाकर सप्लाई कराने की भी व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तवपूर्व निगमाध्यक्ष संतोष शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------