खरगोन जिले में कर्फ्यू के बीच आज बैंक और पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए 6 घंटे की छूट दी गई. बैंक खुलने के बाद शहर की अलग-अलग बैंकों में भारी भीड़ देखी गई.
![खरगोन में कर्फ्यू के बीच छह घंटे के लिए खुले बैंक, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/04/20/1113759-khargone-curfew.jpg)
खरगोन: जिले में दस दिन के कर्फ्यू में आज बैंक और पोस्ट-ऑफिस भी खुल गए. खरगोन में आज कर्फ्यू में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक 6 घंटे की छूट दी गई है. दस दिन बाद बैंक और पोस्ट-ऑफिस खुलने से दोनों जगहों पर काफी भीड़ देखी गई. वहीं एटीएम पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. एसबीआई बैंक के मैनेजर नरेंद्र पाटीदार ने बताया कि दस दिन बाद ग्राहक पहुचेंगे, ऐसे में सभी का काम हो सके इसलिए एक्स्ट्रा काउंटर लगाए गए हैं. बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों इस दौरान खुले रहेंगे. कलेक्टर ने छूट का आदेश जारी कर दिया है. कर्फ्यू में छूट मिलने से लोगों को खासा राहत मिल रही है.
सब्जी मंडी की SBI बैंक शाखा में भारी भीड़
जिले में कर्फ्यू के कारण कई दिनों से बैंक बंद थे और बैंक बंद होने के कारण लोगों के बहुत सारे काम रुक गए थे. आज जब बैंक खुले तब जिले की अलग-अलग बैंकों पर बहुत भीड़ देखी गई. शहर की सब्जी मंडी की SBI बैंक शाखा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इसी तरह बैंक ऑफ इंडिया पोस्ट ऑफिस में भी लोगों की भीड़ थी. शहर में दुकानों पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
रामनवमी के जुलूस पर किया गया था पथराव
गौरतलब है कि खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस पर पथराव (Khargone Violence) हुआ था और गाड़ियों व घरों को आग लगा दी गई थी. इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी नाराजगी जताई थी. उनके निर्देश पर पुलिस-प्रशासन ने 11 अप्रैल को अभियान चलाकर दंगे में शामिल लोगों के अवैध मकानों और दुकानों को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया था. इसके साथ ही खरगोन में कर्फ्यू भी लगा दिया गया था.
Please do not enter any spam link in the comment box.