सीएम हेल्पलाइन निराकरण की समीक्षा बैठक आयोजित एलडीएम, सीईओ, चार उपयंत्रियों को नोटिस
Type Here to Get Search Results !

सीएम हेल्पलाइन निराकरण की समीक्षा बैठक आयोजित एलडीएम, सीईओ, चार उपयंत्रियों को नोटिस




सीएम हेल्पलाइन निराकरण की समीक्षा बैठक आयोजित
एलडीएम, सीईओ, चार उपयंत्रियों को नोटिस

  श्योपुरअपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक में निराकरण में कम प्रगति पाये जाने पर एलडीएम, सीईओ जनपद विजयपुर तथा बिजली विभाग के चार उपयंत्रियों को कारण बताओं नोटिस जारी करनें के निर्देश दिये गये।
बैठक में एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, लोकसेवा प्रबंधक श्री योगेश पुरोहित, एमपीईबी के उपमहाप्रबंधक श्री विवेक छावरे, नगरपालिका उपयंत्री श्री पवन गर्ग एवं हेल्थ आफीसर श्री सत्यभानु जाटव सहित कृषि, बिजली विभाग एवं नगरपालिका श्योपुर के एल-1 अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा तहसीलदार विजयपुर श्री राजेन्द्र पवार, तहसीलदार श्योपुर श्री संजय जैन एवं विजयपुर, वीरपुर के बिजली विभाग के अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।  
अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों में से 80 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण सभी एल-1 अधिकारियों द्वारा किया जायें। विधुत विभाग में एल-1 स्तर के 14 अधिकारी है, सभी जूनियर इंजीनियर दो दिवस में 80 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कृषि विभाग से संबंधित शिकायतों के संबंध में निर्देश दिये कि आरएईओ के माध्यम से 80 प्रतिशत शिकायतें संतुष्टिपूर्ण तरीके से बंद कराने की कार्यवाही की जायें। इसी प्रकार नगरपालिका श्योपुर को वार्ड प्रभारियों के माध्यम से 33 शिकायतें निराकृत करने के निर्देश दिये गये। नगर पंचायत बडौदा एवं विजयपुर को क्रमशः 6 और 20 शिकायतें निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि जिन विभागों के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप शिकायतों का निराकरण नही किया जायेगा, उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेंगी। तहसीलदार विजयपुर श्री राजेन्द्र पवार, तहसीलदार श्योपुर श्री संजय जैन एवं सीईओ जनपद विजयपुर को निर्देशित किया कि पटवारी एवं पंचायत सचिवों के माध्यम से शिकायतों का निराकरण कराया जायें। उन्होने कहा कि रविवार को शाम 05 बजे पुनः समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।
संस्थागत वित्त से संबंधित शिकायतों के लिए एलडीएम श्री सुधीर गुप्ता के बैठक से अनुपस्थित रहने तथा शिकायतों का निराकरण नही करने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार सीईओ जनपद विजयपुर श्री बलवीर कुशवाह तथा बिजली विभाग के एल-1 स्तर के अधिकारी, उपयंत्री श्री लोकेन्द्र सिंह, श्री तुलसीराम सल्लाम, श्री मिलनराज एवं श्री राजकुमार दुबे को भी शिकायतों का निराकरण लक्ष्य के अनुरूप न किये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश लोकसेवा प्रबंधक श्री पुरोहित को दिये गये।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------